श्रीदेवी की 14 साड़ियां, मगर कैरी करने का स्टाइल एक, देखिए तस्वीरें

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 11:25 AM (IST)

बॉलीवुड की खूबसूरत और टेलेंटेड एक्ट्रेस श्रीदेवी भले आज हमारे बीच ना हो लेकिन उनकी यादें सबके दिलों में हमेशा से जिंदा रही हैं। 13 अगस्त को श्रीदेवी का 55वां जन्मदिन है, ऐसे में हर कोई उनको यादकर रहा होगा। बाल कलाकार के रूप में इंडसट्री में कदम रखने वाली श्रीदेवी ने कई दिलों पर राज किया, लोगों को ना सिर्फ उनका फिल्मों में चुलबुला अंदाज पसंद था बल्कि वो एक फैशन दीवा भी साबित हुई थी। उनका ड्रेसिंग सेंस औरतों को खूब इंस्पायर्ड करता था। जहां तक बात उनके ट्रेडीशनल स्टाइल की करें तो अगर उन्हें साड़ी क्वीन कहा जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं होता। 

PunjabKesari

दरअसल, श्रीदेवी के वॉर्डरोब में साड़ियों की हजारों कलेक्शन थी जिसमें बनारसी, शियर, शिफॉन या कॉटन से लेकर पार्टीवियर साड़ी के काफी खूबसूरत व ट्रेंडी डिजाइन्स हुआ करते थे। खास बात तो ये है कि उनपर ये साड़ियां जंचती भी खूब थी। वहीं क्या आपने कभी नोटिस किया था कि श्रीदेवी साड़ी चाहे जितनी मर्जी डिफरैंट हो लेकिन उनको ड्रेप करने का स्टाइल करने का तरीका एक ही होता था जो उन्हें फैशनेबल के साथ डीसेंट लुक भी देता था। चलिए आज हम आपको उनकी कुछ बेस्ट साड़ियां दिखाते हैं जिनसे टिप्स लेकर आप भी अपना स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती है। 

PunjabKesari

आइवरी कलर की साड़ी में डीसेंट श्रीदेवी। 

PunjabKesari

बनारसी सिल्क साड़ी में श्रीदेवी का ग्लैमर्स लुक। 

PunjabKesari

हैवी वर्क साड़ी के साथ वेलवेट शॉल में श्रीदेवी का रॉयल अंदाज। 

PunjabKesari

नेवी ब्लू मगर गोल्डन गोट्टा पट्टी वर्क साड़ी में रॉयल लुक। 

PunjabKesari

फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी और नेट पल्लू में श्रीदेवी का स्टनिंग लुक। 

PunjabKesari

प्लेन मगर हैवी बॉर्डर वाली साड़ी में श्रीदेवी का डीसेंट लुक। 

PunjabKesari

हाईनेक ब्लाउज विद हैवी प्लेन साड़ी में श्रीदेवी का रॉयल अंदाज। 

PunjabKesari

फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी में श्रीदेवी का एलीगेंट लुक। 

PunjabKesari

पैंट स्टाइल साड़ी विद लॉन्ग जैकेट में श्रीदेवी का इंडो-वेस्टर्न लुक। 

PunjabKesari

शियर पर्ल वर्क साड़ी में श्रीदेवी का स्टनिंग लुक। 

PunjabKesari

सिल्क गोट्टा पट्टी वर्क साड़ी में एक्ट्रेस श्रीदेवी का स्टनिंग अंदाज। 

PunjabKesari

वेलवेट साड़ी में श्रीदेवी का ग्लैमर्स लुक। 

PunjabKesari

शियर नेट फैब्रिक साड़ी में श्रीदेवी का स्टनिंग लुक। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Related News

static