''16 से 40 साल के लोगों को क्यों नहीं लगा टीका'' भड़की आलिया की मां ने सरकार पर उठाए सवाल
punjabkesari.in Wednesday, Mar 24, 2021 - 04:09 PM (IST)
देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों की रोकथाम के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। वहीं इस बीच मोदी सरकार ने देश में 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा के उम्र वाले लोगों के टीकाकरण का फैसला लिया है। पीएम मोदी के इस फैसले पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान भड़क गई हैं। उन्होंने 16 साल से लेकर 40 साल के लोगों को वैक्सीन न मिलने पर सवाल उठाए हैं।
सोनी राजदान ने ट्वीट कर लिखा, 'जब यह सच है कि 16 से 40 साल के लोग काम करने के लिए बाहर जा रहे हैं। बार व नाइटक्लब आदि जगह पर काम कर रहे हैं (ज्यादातर बिना मास्क के)। समझ में नहीं आता कि उन्हें पहले टीका क्यों नहीं मिल रहा है।' सोनी राजदान ने अपने इस ट्वीट में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी टैग किया है।
When it’s really the 16 to 40 age group that’s ‘socialising’ going out to work, bars, nightclubs etc (the last 2 without masks mostly) just can’t understand why they aren’t getting the vaccine first 🙈 @uddhavthackeray @AUThackeray
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) March 24, 2021
इसस पहले सोनी राजदान ने कहा था कि सरकार को जल्द ही कलाकारों को वैक्सीन मुहैया करवानी चाहिए क्योंकि वे मास्क नहीं पहन सकते। सोनी राजदान ने ट्वीट कर लिखा था, 'यह कम नहीं एक पेशा है लोगों को सही काम करने की जरूरत है। दूसरे लोग अपना बचाव कर सकते हैं, लेकिन सिर्फ कलाकार हैं जो सुरक्षित नहीं है! इसलिए...'
Oh and every actor isn’t a huge superstar .. so those who are whining on about that can keep shut. Stop watching content na then. It is made with great risk to the concerned actors lives. Being at the top of ones profession can’t be a disqualification for a vaccine. Jeez. https://t.co/sjaCwadfu6
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) March 18, 2021
बता दें सोनी राजदान अक्सर सामाजिक और राजनीति मुद्दों पर अपनी राय रखती रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कोरोना वैक्सीन पर लोगों संग अपनी राय शेयर करती हैं।