महज 16 साल की उम्र में सिंगिंग सेंसेशन बनीं Shreya Ghoshal के नाम अमेरिका में समर्पित किया गया है ये दिन!
punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2023 - 02:52 PM (IST)

बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर श्रेया घोषाल आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। इन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पहला ब्रेक संजय लीला भंसाली ने फिल्म देवदास में दिया था, उस वक्त सिंगर महज 16 साल की थी। सिंगर ने बहुत कम वक्त में इंडस्ट्री में जगह बना ली। उनकी पहली ही फिल्म के गाने इतने ज्यादा हिट हुए थे कि आज तक गुनगुनाए जाते हैं। आइए आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें..
16 साल की उम्र में किया था डेब्यू
12 मार्च 1984 को पश्चिम बंगाल में जन्मीं श्रेया ने 6 साल की उम्र से ही सुरों की तालीम लेना शुरु कर दिया था। महज 16 साल में म्यूजिक रियलिटी शो 'सा रे गा मा' जीतकर बॉलीवुड में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म देवदास थी,जिनमें उन्होनें 5 गानें गाएं और उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
मां के कहने पर संजय लीला भंसाली ने दिया था सिंगर को चांस
दरअसल, सिंगर को देवदास फिल्म के गानें मिलने के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है। दरअसल, संजय लीला भंसाली की मां रियलिटी शो में उनकी आवाज सुनकर उनकी फैन बन चुकी थीं और उन्होनें ही संजय से कहा कि वो श्रेया को एक मौका दें और डायरेक्टर ने ऐसा ही किया। सिंगर ने अपनी आवाज के जादू देश में तो फैलाया ही है, साथ ही उन्होनें विदेश में भी कई सारी उपलब्धियां हैं। सिंगर साल 2010 में अमेरिका के ओहियो गई थीं। वहां पर गर्वनर टेड स्ट्रिकलैंड भी उनके फैन निकले और उन्होनें श्रेया के सम्मान में 26 जून को श्रेया घोषाल डे के रूप में मनाने का ऐलान किया था।
23 सालों से दर्शकों को दीवाना कर रही हैं श्रेया घोषाल
सिंगर को इंडस्ट्री में 23 साल पूरे हो चुके हैं। इतने सालों में वो अपने फैंस को लगातार कई हिट गाने देकर एंटरटेन कर रही हैं।
गा चुके है कई हिट गानें
देवदास के बाद ही गायिका श्रेया घोषाल की गिनती इंडस्ट्री के टॉप सिंगर्स में होने लगी थीं। इसके बाद उन्होंने कई हिट गाने दिए जिसमें बरसों से मेघा से लेकर हालिया रिलीज परम सुंदरी तक शामिल हैं। सिंगर ने साल 2015 में अपने बॉयफ्रेंड शिलादित्य मुखोपाध्याय से शादी रचा ली थी। उनका एक बेटा देवयान भी है। अब वो एक खुशहाल जिंदगी जी रही हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

बुधवार को जरूर करें ये खास उपाय, दुखों का होगा नाश और खुल जाएंगे तरक्की के रास्ते

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें यह आसान उपाय, इन शक्तिशाली मंत्रों का भी जरूर करें जाप

Festivals in June 2023: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि

लाख कोशिशों के बाद भी आ रही हैं धन कमाने और प्रेम विवाह में बाधाएं, करें ये छोटा सा उपाय