हॉट लुक में कपिल के शो में पहुंची श्रद्धा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2017 - 06:47 PM (IST)

फैशन:अपने क्यूट अंदाज और चुलबुले स्टाइल के साथ बी-टाऊन में एंट्री करने श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आने वाली मूवी ओके जानू की प्रमोशन में लगी है।  इसी चक्कर में वह कपिल के शो में भी पहुंची, जहां वह क्यूट प्लस स्टाइलिश लुक में दिखाई दीं।


फिल्म प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में यह प्रिटी गर्ल पिकॉक शेड की खूबसूरत ड्रैस में नजर आईं। उन्होंने जैकॉर्ड पार्टी स्टाइल ड्रैस वियर की दी, जिसमें उनका हॉट लुक दिखाई दिया। इसी के साथ उन्होंने गोल्डन कलर स्ट्रैप वाली हील पियर की हुई थी। खुले बालों और स्मोकी आई मेकअप के साथ न्यूड कलर का लिपशेड इन पर खूब जच रहा था। इस ड्रैस के साथ श्रद्धा ने किसी तरह की ज्वैलरी नहीं पहनी थी।     

हाल ही में अपनी इसी फिल्म के प्रमोशन में जुटी श्रद्धा, हेमंत और नंदिता की डिजाइन की हुई रैड और व्हाइट ड्रैस में दिखाईं दी। श्रद्धा की रैड हाई नैक टाप पर व्हाइट कलर की इंब्रायड्री की हुई थी। फुल स्लीव टॉप के साथ प्लीट्स वाली स्कर्ट और व्हाइट कलर के ही सनीकर्स पियर किए हुए थे, जो इनको कूल लुक दे रहे थे। हेयर स्टाइल की बात करें तो फ्रैंच पोनी टेल और ज्वैलरी में रिंग पहनी हुई थी। हल्के मेकअप और न्यूड लिपशेड में इनका अंदाज बहुत खूब लग रहा था। हमें तो इन दोनों आऊटफिट्स में श्रद्धा कपूर बहुत खूबसूरत लगी। आपको भी इनका यह अंदाज पसंद आए तो जरूर कॉपी करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static