अपने कैफे पर हुई फायरिंग के बाद भी चुप हैं कपिल शर्मा, पर टीम ने दे दी चेतावनी
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 10:41 AM (IST)

नारी डेस्क: कनाडा के सरे में कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए खुले रेस्टोरेंट पर गोलीबारी के एक दिन बाद, कैफ़े ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि वे "इस सदमे से उबर रहे हैं" लेकिन हिंसा के खिलाफ अडिग हैं। कैफ़े की टीम ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के ज़रिए अपना बयान साझा किया। कैफ़े ने अपने बयान में कहा- "हमने स्वादिष्ट कॉफ़ी और दोस्ताना बातचीत के ज़रिए गर्मजोशी, समुदाय और खुशी लाने की उम्मीद के साथ कैप्स कैफ़े खोला था। उस सपने के साथ हिंसा का टकराव दिल दहला देने वाला है।" हैरानी की बात यह है कि कपिल शर्मा ने अभी इसे लेकर कुछ नहीं बोला।
बयान में आगे कहा गया- "आपके समर्थन के लिए धन्यवाद। आपके दयालु शब्द, प्रार्थनाएं और डीएम के माध्यम से साझा की गई यादें आपके अनुमान से कहीं अधिक मायने रखती हैं। यह कैफ़े आपके उस विश्वास के कारण अस्तित्व में है जिसे हम मिलकर बना रहे हैं। आइए हिंसा के खिलाफ दृढ़ रहें और सुनिश्चित करें कि कप्स कैफ़े गर्मजोशी और समुदाय का एक स्थान बना रहे।" कैफ़े ने नोट का अंत- "धन्यवाद और जल्द ही बेहतर आसमान के नीचे मिलते हैं" के साथ किया।
सरे पुलिस ने कहा कि उन्हें 10 जुलाई को सुबह 1:50 बजे 120 स्ट्रीट के 8400 ब्लॉक में स्थित एक व्यवसाय में गोलीबारी की सूचना के लिए बुलाया गया था। गोलियां कैफे को निशाना बनाकर चलाई गई थी, जिससे संपत्ति को नुकसान पहुंचा है हालांकि अंदर मौजूद कर्मचारी सुरक्षित थे। वैंकूवर सन की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस के पास अभी तक संदिग्ध का विवरण नहीं है और गोलीबारी का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है। यह कैफ़े ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में 4 जुलाई को खुला था।
इस फायरिंग का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमलावर कार से पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग करता दिख रहा है। इस घटना में नाम सामने आया है हरजीत सिंह उर्फ लाडी का. वो पंजाब के नवांशहर जिले के गांव गरपधाना का रहने वाला है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के मुताबिक लाडी खालिस्तान समर्थक मॉडयूल का एक्टिव मेंबर है. बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) जैसे संगठन के विदेशी आकाओं से जुड़ा है. एनआईए ने हरजीत सिंह उर्फ लाडी को फरार आतंकवादी घोषित कर रखा है और उस पर 10 लाख रुपये का ईनाम है