क्या कपिल शर्मा की बढ़ाई जाएगी सिक्योरिटी ? कैफे पर फायरिंग के बाद कॉमेडियन के घर पहुंची पुलिस

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 05:58 PM (IST)

नारी डेस्क: मुंबई पुलिस कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्तरां में गोलीबारी की घटना के एक दिन बाद शुक्रवार को शहर के ओशिवारा इलाके में उस इमारत में पहुंची, जहां वह रहते हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस शर्मा के आवास के पते की पुष्टि के लिए वहां आयी थी। माना जा रहा है कि अब कॉमेडियन की सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है।

PunjabKesari
एक पुलिस अधिकारी ने कहा-‘‘कनाडा में कपिल शर्मा के रेस्तरां में हुई गोलीबारी के एक दिन बाद, पुलिस कर्मियों ने ओशिवारा स्थित डीएलएच एन्क्लेव इमारत का दौरा किया।  पुलिस टीम उनके पते की पुष्टि करने के बाद कुछ देर में ही वहां से चली गयी।'' अधिकारी ने बताया कि न तो शर्मा की सुरक्षा बढ़ाई गयी है और न ही उनका कोई बयान दर्ज किया गया।  कनाडा के सरे में हाल में खुले शर्मा के नए रेस्तरां ‘कैप्स कैफे' पर बुधवार देर रात गोलियां चलायी गयी थीं। यह कैफे चार जुलाई को खुला था।

PunjabKesari
वहीं इस हमले के बाद  कैफे प्रबंधन ने ‘इंस्टाग्राम' पर एक पोस्ट में कहा कि वे इस झटके से उबर रहे हैं, लेकिन हिंसा के खिलाफ उनका रुख दृढ़ है। कैफे की टीम ने  अपने बयान में कहा- “यह घटना दिल तोड़ने वाली है। हम इससे उबर रहे हैं, हार नहीं मानेंगे। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद। यह कैफे आपके विश्वास के कारण अस्तित्व में है। हिंसा के विरुद्ध दृढ़ रुख अपनाएं और सुनिश्चित करें कि कप्स कैफे गर्मजोशी व समुदायिक सद्भाव का एक स्थान बना रहे।”


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static