Beauty Secrets: घर बैठे बिना थ्रेडिंग के Eyebrow को दें परफेक्ट शेप
punjabkesari.in Sunday, Feb 14, 2021 - 05:59 PM (IST)
महिलाओं को सबसे ज्यादा टेंशन आईब्रो व अपर लिप्स की होती है क्योंकि चेहरे पर अनचाहे बाल महिलाओं की खूबसूरती को बिगाड़ने का काम करती हैं। आंखों की खूबसूरती के लिए आईब्रो का शेप में होना जरूरी होता है। मगर आईब्रो को परफेक्ट शेप देने के लिए महिलाओं को हर महीने ब्यूटी पार्लर के चक्कर काटने पड़ते हैं। ऐसे में क्यों ना आप घर पर ही बिना थ्रेडिंग के आईब्रो को परफेक्ट शेप दें। तो चलिए जानते हैं कैसे...
गर्म पानी सबसे जरूरी
गर्म पानी को कॉटन बॉल की मदद से अपनी आईब्रो पर लगाएं। गर्म पानी लगाने से आईब्रो के हेयर रूट्स साॅफ्ट हा जाएंगे जिससे बाल आसानी से निकलेंगे। इस बात का ध्यान रखें के पानी बहुत ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए। अगर पानी ज्यादा गर्म हुआ तो उससे आइब्रो वाली स्किन के जलने का खतरा हो सकता है।
आईब्रो पेंसिल से दें शेप
अब आईब्रो पेंसिल से अपनी आईब्रो को आउटलाइन कर उन्हें शेप दें। ऐसा करने से आईब्रो खराब नहीं होगी और आपको मनचाही शेप मिलेगी।
प्लकर से निकालें आईब्रो के बाल
इसके बाद आईब्रो पर पाउडर लगाएं और प्लकर की मदद से बाल को निकालें। एक बात का ध्यान रखें कि प्लकर से आईब्रो के बाल निकालते हुए उसे धीरे-धीरे की बजाय एक ही बार में बाल को निकालें।
माइश्चराइजर लगाएं
थ्रेडिंग की सारी प्रक्रिया खत्म होने के बाद अच्छी क्वालिटी का ब्यूटी एस्ट्रेजेंट या माइश्चराइजर आईब्रो पर लगाएं। इससे बालों की अंदर की ग्रोथ नहीं होगी और इन्फेक्शन का खतरा भी नहीं रहेगा।