राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे आयोजन की तैयारी जोरों पर, लाखों श्रद्धालु होंगे शामिल
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 01:16 PM (IST)

नारी डेस्क: अयोध्या में राम मंदिर के दूसरे प्राण प्रतिष्ठा आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। जून में होने वाले इस आयोजन में राम जन्मभूमि पर बने राम दरबार सहित 18 मंदिरों में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस भव्य आयोजन के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की संभावना है, और इसको देखते हुए प्रशासन और संबंधित विभाग तैयारी में जुटे हुए हैं।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां शुरू
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक बार फिर आस्था का उमंग देखने को मिलेगा। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का यह दूसरा आयोजन जून महीने में तीन दिन तक चलेगा। इस दौरान देशभर से साधु-संत, प्रमुख अतिथि और लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे। इस आयोजन के लिए रेलवे और रोडवेज विभाग ने अपनी तैयारियां पहले से शुरू कर दी हैं। रेलवे स्टेशन की सजावट, भीड़ प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्था की जा रही है।
पहली बार 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की थी। इस आयोजन के बाद, जून में होने वाले इस दूसरे प्राण प्रतिष्ठा के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। हालांकि, अभी प्रमुख अतिथियों की सूची साफ नहीं हो पाई है, लेकिन लाखों श्रद्धालुओं और साधु-संतों के आगमन की उम्मीद जताई जा रही है। इस कार्यक्रम के दौरान अयोध्या में भक्तों की बड़ी भीड़ उमड़ने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: काजू-बादाम से भी महंगी है ये देसी सब्जी, सूखने पर बनती है और भी कीमती
रेलवे स्टेशन और मंदिर की तैयारी
इस बार रेलवे स्टेशन की सजावट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अयोध्या रेलवे स्टेशन को भगवान राम और हनुमान जी की झलकियों से सजाया जा रहा है। श्रद्धालुओं को रेलवे स्टेशन से ही राम मंदिर की आभा देखने को मिलेगी। डीआरएम एसएस शर्मा और रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने भीड़ प्रबंधन के लिए निर्देश जारी किए हैं, ताकि किसी भी तरह की परेशानी न हो। महाकुंभ के दौरान रेलवे स्टेशन पर भीड़ के प्रबंधन से सीख लेते हुए इस बार सभी इंतजाम पुख्ता किए जा रहे हैं।
सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी
हालांकि, इस बार आयोजन के पहले सुरक्षा को लेकर एक अलर्ट जारी किया गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट को सोमवार रात ईमेल के जरिए एक धमकी मिली थी, जिसमें मंदिर को निशाना बनाने की बात की गई थी। इसके बाद से राम मंदिर और आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस जांच में पता चला कि धमकी का सोर्स तमिलनाडु से था, और सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस बार के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और श्रद्धालुओं को एक शांति और श्रद्धा के माहौल में इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा।