Kedarnath Dham में अब चलेगा फ्री इंटरनेट, श्रद्धालुओं के लिए शुरू हुई WiFi सेवा

punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 11:20 AM (IST)

नारी डेस्क: राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से केदारपुरी में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निश्शुल्क वाईफाई की सेवा शुरू की गई है। शनिवार को इसका ट्रायल सफल रहा, जिसके बाद यह सुविधा सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दी गई। बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने इस पहल पर खुशी जताई और इसका स्वागत किया।

आपदा के समय भी काम करेगा यह नेटवर्क

रुद्रप्रयाग जिला, जो आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है, वहां के जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने एक खास पहल की है। जिले का अपना एक अलग मोबाइल नेटवर्क स्थापित किया गया है, जिसका नाम "डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिसोर्स नेटवर्क" रखा गया है। यह नेटवर्क सिर्फ सामान्य समय में ही नहीं, बल्कि आपदा या किसी विकट परिस्थिति में भी पूरी तरह कार्यशील रहेगा। इस नेटवर्क में मोबाइल डेटा, वॉयस कॉलिंग और हाई क्वालिटी सीसीटीवी विजुअल्स की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

PunjabKesari

वाईफाई सेवा कैसे करें उपयोग?

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने बताया कि वाईफाई सेवा का उपयोग करने के लिए कुछ आसान कदम उठाने होंगे अपने मोबाइल की वाईफाई सेटिंग में जाएं। वहां दिए गए नेटवर्क को चुनें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा। OTP भरने के बाद आप आधे घंटे तक हाई स्पीड वाईफाई का उपयोग कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, आश्रम ने दर्शन और पदयात्रा पर लगाई रोक

रुद्रप्रयाग का अनोखा नेटवर्क

रुद्रप्रयाग उत्तराखंड का पहला जिला बन गया है जिसके पास अपना एक अलग और संपूर्ण मोबाइल नेटवर्क है। जुलाई 2024 में जब केदारनाथ पैदल मार्ग पर भारी आपदा आई थी और बाकी सभी मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह बंद हो गए थे, तब यही "डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिसोर्स नेटवर्क" यात्रियों, मजदूरों और रेस्क्यू टीमों के लिए जीवन रेखा बन गया था। इस नेटवर्क की मदद से रास्ते में फंसे लोगों ने अपने घरों और परिजनों से संपर्क किया। इसके अलावा राहत और बचाव कार्यों में भी इस नेटवर्क ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी।

इस नई तकनीकी पहल से न केवल केदारनाथ यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी, बल्कि आपदा की स्थिति में भी यह नेटवर्क लोगों की जान बचाने में मदद करेगा। यह रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की एक सराहनीय और दूरदर्शी योजना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static