वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ खुले Kedarnath Dham के कपाट, भोले के जयकारों से गूंज उठा पूरा धाम
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 10:30 AM (IST)

नारी डेस्क: भक्तों का लंबा इंतजार आज खत्म हो गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्री केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार को सुबह 07:00 बजे खोल दिए गए। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंदिर परिसर पहुंचे और सभी भक्तों का स्वागत किया। भारतीय सेना के बैंड ने भक्तों के लिए धुनें बजाईं और हेलीकॉप्टर से उन पर फूल बरसाए गए। केदार घाटी में हर तरफ 'जय बाबा केदार' के नारे सुनाई द रहे हैं।
भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली गुरुवार को उत्तराखंड के श्री केदारनाथ धाम पहुंची थी। गुरुवार की सुबह गौरीकुंड में भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह डोली की विशेष पूजा की गई। इसके बाद श्रृंगार करके आरती उतारी गई। हजारों भक्तों के जयकारों के बीच डोली केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई। शाम करीब 4 बजे बाबा केदार की डोली केदारनाथ पहुंची और मंदिर की परिक्रमा की। इसके बाद डोली को मंदिर के भंडार गृह में रखा गया।
सीएम धामी ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि गौरीकुंड से केदारनाथ तक की पवित्र यात्रा "श्रद्धा, विश्वास और भक्ति" से भरी हुई थी। उन्होंने लिखा- "आज गौरीकुंड में विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद बाबा केदारनाथ की पंचमुखी मूर्ति पवित्र श्री केदार धाम पहुंची। डोली के मंदिर परिसर में पहुंचने पर श्रद्धालुओं में भक्ति का माहौल था, पूरा धाम 'जय बाबा केदार' के जयघोष से गूंज उठा," । इससे पहले गुरुवार को क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अक्षय प्रहलाद कोंडे ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। एसपी ने कहा- "यह यात्रा इतने बड़े पैमाने पर है कि हमारी प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुरक्षा है... सुरक्षा और प्रबंधन दोनों उद्देश्यों के लिए उचित सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।" इस बीच, 2025 श्री केदारनाथ धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा उत्तराखंड के सोनप्रयाग से शुरू हुई, जिससे तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाजनक यात्रा विकल्प उपलब्ध हुआ।