बाबा केदार चले अपने धाम, आर्मी बैंड की धुन के बीच पंचमुखी डोली हुई रवाना, देखें मन मोह देने वाली तस्वीरें
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 02:47 PM (IST)

नारी डेस्क: चार धाम यात्रा 2025 के लिए केदारनाथ मंदिर के खुलने की तैयारियां जोरों पर हैं। आयोजन से पहले होने वाले अनुष्ठानों के तहत, भगवान केदारनाथ की पंचमुखी (पांच मुंह वाली) मूर्ति को सोमवार को औपचारिक रूप से बैंड की धुन के बीच मंदिर के लिए रवाना किया गया। यात्रा शुरू करने से पहले, उत्तराखंड के ऊखीमठ में ओंकारेश्वर मंदिर में एक विशेष पूजा समारोह आयोजित किया गया। पंचमुखी मूर्ति, पारंपरिक पंच स्नान और श्रृंगार के साथ सुसज्जित डोली को सुसज्जित पालकी में रखा गया। स्कूली बच्चे और स्थानीय लोग भक्तिभाव से डोली का स्वागत करने के लिए सड़कों पर खड़े थे।
श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी चल विग्रह डोली ने सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों के साथ आज ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से विधिवत प्रस्थान किया।#Chardhamyatra2025#Kedarnath#Uttarakhand pic.twitter.com/qB5oq647vW
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) April 28, 2025
मूर्ति आज रात्रि अपने पहले पड़ाव गुप्तकाशी स्थित विश्वनाथ मंदिर में विश्राम करेगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, डोली मंगलवार 29 अप्रैल को फाटा के लिए रवाना होगी। इसके बाद बुधवार 30 अप्रैल को गौरीकुंड के लिए प्रस्थान करेगी। गुरुवार 1 मई को शाम तक केदारनाथ धाम पहुंचने की उम्मीद है। केदारनाथ मंदिर के कपाट शुक्रवार 2 मई को सुबह 7:00 बजे श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे।
बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि केदारनाथ धाम में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पेयजल, बिजली और पुजारियों व मंदिर कर्मचारियों के लिए आवास की व्यवस्था कर दी गई है। इसके अलावा, चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया सोमवार से शुरू होने के साथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विश्वास है कि सफल यात्रा के संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे, केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलेंगे, जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे। यात्रा और ठहरने से संबंधित सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। चार धाम यात्रा 2025 के लिए पंजीकरण भी सोमवार को शुरू हो गया, जिसमें दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों और विदेशी नागरिकों के लिए विशेष पंजीकरण काउंटर स्थापित किए गए। इसके अलावा 20 निःशुल्क पंजीकरण काउंटर भी स्थापित किए गए हैं।