आज शाम 5 बजे तक नहीं होंगे खाटू श्याम बाबा के दर्शन, जानिए वजह
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 09:49 AM (IST)

नारी डेस्क: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम जी मंदिर आज यानी 1 मई को शाम 5 बजे तक भक्तों के लिए बंद रहेगा। यह बंदी लगभग 20 घंटे की होगी, जो मंदिर की विशेष परंपरा और पूजा-पद्धति का हिस्सा है। मंदिर के पट 30 अप्रैल की रात 10 बजे से बंद कर दिए गए थे।
क्यों बंद किए गए हैं बाबा श्याम के पट?
मंदिर समिति के अनुसार, अमावस्या के बाद हर बार मंदिर में विशेष पूजा, सेवा, श्रृंगार और तिलक का आयोजन किया जाता है। इस बार अमावस्या 27 अप्रैल को थी और उसके बाद का विशेष अनुष्ठान 1 मई को निर्धारित किया गया है। इस पूजा के दौरान बाबा का दिव्य श्रृंगार, आंतरिक पूजा और सेवा होती है, जिसमें आम भक्तों का प्रवेश नहीं होता।
श्रद्धा और परंपरा का विशेष आयोजन
मंदिर में इस दौरान
बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाता है
पूरे मंदिर को सुंदर रूप से सजाया जाता है
विशेष तिलक और सेवा विधि अपनाई जाती है
आंतरिक पूजा का माहौल शांत और पवित्र रखा जाता है
मंदिर समिति का कहना है कि इससे बाबा की पूजा पूरी श्रद्धा और नियमों के अनुसार संपन्न की जा सके और बाद में भक्तों को उनका दिव्य रूप दिखाया जा सके।
ये भी पढ़ें: भारती सिंह हुईं भावुक, पहलगाम आतंकी हमले पर जताया दुख और डर
भक्तों के लिए जरूरी सूचना
अगर आप आज 1 मई को बाबा के दर्शन की योजना बना रहे हैं, तो ध्यान रखें कि शाम 5 बजे तक मंदिर के पट बंद रहेंगे। दर्शन के लिए आपको 5 बजे के बाद ही अनुमति मिलेगी।
ऐसी बंदी पहले भी हो चुकी है
इससे पहले भी
30 मार्च
7 अप्रैल
को भी विशेष पूजा के कारण बाबा के दर्शन कुछ घंटों के लिए रोके गए थे। यह परंपरा मंदिर की शुद्धता और सेवा अनुशासन को बनाए रखने के लिए जरूरी मानी जाती है।
खाटू श्याम जी का मंदिर केवल एक श्रद्धा का केंद्र नहीं, बल्कि परंपरा, अनुशासन और आध्यात्मिक सेवा का प्रतीक है। विशेष पूजा के समय यह बंदी जरूरी मानी जाती है ताकि बाबा का दिव्य श्रृंगार विधिपूर्वक किया जा सके और भक्तों को बाद में उसका आनंद मिल सके।