खाटू श्याम मंदिर में युवक ने किया बवाल, की ऐसी हरकत, वीडियो हुआ वायरल
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 01:53 PM (IST)

नारी डेस्क: राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम जी मंदिर में गुरुवार रात एक हैरान कर देने वाली घटना हुई। मंदिर में मौजूद श्रद्धालु और प्रशासन उस समय सकते में आ गए जब एक युवक अचानक मंदिर के तोरण द्वार पर चढ़ गया। यह युवक शराब के नशे में धुत था और वहां से भगवान से अपनी शिकायतें करने लगा।
वीडियो हुआ वायरल
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक मंदिर के तोरण द्वार की ऊपरी मंजिल पर चढ़ा हुआ है और ऊल-जुलूल बातें कर रहा है। यह दृश्य देख श्रद्धालु डर और हैरानी से भर गए। घटना चूरू जिले के सिधमुख थाना क्षेत्र की एक ढाणी की है। युवक की पहचान 21 वर्षीय विकास कुमार के रूप में हुई है। वह नशे में धुत होकर मंदिर पहुंचा और सीधे तोरण द्वार पर चढ़ गया। वहां से उसने श्याम बाबा से अपनी व्यथा सुनाने की जिद पकड़ ली।
Video: खाटू श्याम जी में शराबी भक्त का ड्रामा, तोरण द्वार पर चढ़कर बोला- 'श्याम बाबा मेरी सुनते नहीं' pic.twitter.com/6J5jX85gzq
— Abhimanyu Indian (@Abhi321997) April 25, 2025
पुलिस ने की समझाइश, नहीं माने युवक
जब पुलिस को सूचना दी गई तो वे तुरंत मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक युवक तोरण द्वार की ऊपरी मंजिल पर चढ़ चुका था और वहां से अपशब्द बोल रहा था। पुलिस ने उसे नीचे उतरने के लिए काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन युवक नशे में इतना बेहाल था कि वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ।
ये भी पढ़े: लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का बताकर वायरल हुआ Video फर्जी, असली कपल ने खोली सच्चाई कहा- 'हम जिंदा हैं'..
क्रेन से नीचे उतारा गया युवक
आखिरकार, पुलिस को क्रेन की मदद लेनी पड़ी। क्रेन के जरिए युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया। पूरी कार्रवाई के दौरान मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और श्रद्धालु स्थिति को देखकर परेशान नजर आए। युवक बार-बार यही कहता रहा कि "श्याम बाबा मेरी नहीं सुनते, मुझे उनसे कुछ कहना है।" लेकिन उसकी हालत इतनी खराब थी कि किसी को समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या कहना चाहता है। उसकी बातें बेतुकी और अस्पष्ट थीं।
शांति भंग का मामला दर्ज
घटना के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ शांतिभंग की धारा 151 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा अन्य संबंधित धाराएं भी लगाई गई हैं। पुलिस अब युवक की जांच कर रही है कि वह मंदिर क्यों आया था और उसके पीछे की मंशा क्या थी।
मंदिर प्रशासन और श्रद्धालु परेशान
इस घटना से मंदिर प्रशासन और वहां मौजूद श्रद्धालु काफी परेशान हो गए। यह धार्मिक स्थल पर अनुशासन तोड़ने वाली घटना थी, जिससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना भी आहत हुई। मंदिर प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि धार्मिक स्थानों की पवित्रता बनाए रखें और ऐसा कोई कृत्य न करें जिससे माहौल बिगड़े।