''देश की गद्दार दीदी...भीख में मिला पद्मश्री'' कंगना पर जमकर भड़की राखी सावंत
punjabkesari.in Saturday, Nov 13, 2021 - 05:48 PM (IST)

सोशल मीडिया पर सिर्फ कंगना रनौत ही छाई हुई है। अपने एक बयान के कारण वह विवादों में घिर गई है। कंगना का कहना था कि 1947 में मिली आजादी नहीं थी वो भीख थी और आजादी तो 2014 में मिली है। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की जमकर आलोचना हो रही है। इस बीच राखी सावंत ने इस पूरे मामले पर रिएक्शन दिया है। जो हर किसी का ध्यान खींच रहा है।
यहां तक कि राखी सावंत ने कंगना को गद्दार तक कह दिया। राखी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कंगना माइक लेकर बोल रही हैं, लेकिन उनकी आवाज की जगह कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनाई दे रही है। वीडियो शेयर करते हुए राखी ने लिखा, 'देश की गद्दार है दीदी'
राखी की इस पोस्ट पर जहां कुछ ने उनका साथ दिया तो कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ ने तो यह तक कहा कि कंगना से पंगा लेना राखी को बहुत महंगा पड़ेगा।
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, उसके पास पद्मश्री है तुम्हारे पास क्या है।
जिसका जवाब देते हुए राखी ने लिखा, भीख मे मिला है।
तो अन्य ने कमेंट किया, आप ऐसी नहीं हो राखी।
बता दें सोशल मीडिया पर उनकी 24 सेकेंड की एक क्लिप वायरल हो रही है, जिनमें एक्ट्रेस यह कहती साफ सुनाई दे रही हैं कि, 'सन 1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी और जो असल आजादी मिली है वह 2014 में मिली।' जिसके बाद से कंगना से पद्मश्री वापिस लेने की मांग की जा रही है। जिसकी वजह कंगना रानौत के विवादित बयान है। यहां तक कि राष्ट्रपति भवन को एक लैटर भी लिखा गया है कि जिसमें लिखा है कि 'कंगना ने हमारे फ्रीडम फाइटर्स और उनकी कुर्बानियों का मजाक बनाया है। वह पद्मश्री सम्मान की हकदार नहीं हैं उनसे ये सम्मान वापिस लिया जाए।'