प्रियंका की सास ने शादी में दिखाया ग्लैमर, देसी लुक में सभी को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 10:55 AM (IST)

नारी डेस्क: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरीं। इस शादी में कपड़ों की सादगी और शानदार लुक्स ने सबका ध्यान खींचा। लेकिन एक और चीज़ थी जिसने भारतीयों को खासा प्रभावित किया, वह थी प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस की मां डेनिस मिलर जोनस का फैशन स्टाइल।

प्रियंका की शादी जितनी भव्य और शानदार थी, सिद्धार्थ की शादी उतनी ही सादगी से भरी हुई थी। यह शादी केवल करीबी रिश्तेदारों के बीच हुई थी, लेकिन ड्रेसिंग के मामले में किसी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। खासकर प्रियंका की सासू मां डेनिस ने जिस तरह से अपनी ड्रेसेस को चुना, उसे देखकर भारतीय फैन्स बहुत खुश हो गए। उन्होंने न केवल डेनिस की तारीफ की, बल्कि कुछ लोगों ने तो उन्हें प्रियंका से भी ज्यादा खूबसूरत तक कह दिया।

हल्के गुलाबी लहंगे में खूबसूरती की मिसाल

सिद्धार्थ की शादी के दौरान डेनिस ने हल्के गुलाबी रंग का एक खूबसूरत लहंगा पहना था। इस लहंगे का डिजाइन बेहद खास था, जिसमें नीचे घेरदार स्कर्ट और ऊपर डीसेंट यू-नेकलाइन वाला ब्लाउज था। लहंगे का दुपट्टा पूरी तरह से मैचिंग था। इसके ऊपर की एम्ब्रॉइडरी, पर्ल हेमलाइन और चिकनकारी वर्क ने उसकी खूबसूरती को और बढ़ा दिया। डेनिस ने इस लुक को डायमंड नेकपीस, कंगन, अंगूठियां, मैचिंग इयररिंग्स, वेवी हेयर और नैचरल मेकअप के साथ कंप्लीट किया।

ये भी पढ़ें: अमीषा पटेल से भिड़ी ममता कुलकर्णी! 'हिरण के मांस से शुरू हुआ झगड़ा, औकात तक पहुंची बहस

सुनहरी ड्रेस में यंग लुक

निक जोनस की मां की उम्र 58 साल है, लेकिन उनकी सुंदरता देखकर ऐसा नहीं लगता। रिसेप्शन पार्टी में डेनिस गोल्डन मिडी ड्रेस और वाइट हील्स पहनकर आईं, तो लोग एक बार को उन्हें पहचान ही नहीं पाए। उनकी यंग और फ्रेश दिखने वाली लुक ने सभी को हैरान कर दिया।

पुरानी साड़ी में लगवाया मेहंदी

मेहंदी सेरेमनी के दौरान डेनिस ने प्रियंका और निक की शादी के दौरान पहनी हुई गुलाबी साड़ी को फिर से पहना था। इस साड़ी का ग्लैमर आज भी बरकरार था, और डेनिस इसमें बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। इसके बाद डेनिस की तस्वीरें पापा जोनस ने अपनी मोबाइल में खींचीं, जो यह दिखाती है कि वह अपनी पत्नी की खूबसूरती पर कितने गर्वित थे।

PunjabKesari

लोगों ने डेनिस की तारीफें कीं

डेनिस के हर लुक ने भारतीयों का दिल छुआ। भारतीय कपड़ों में जहां वह शानदार नजर आ रही थीं, वहीं वेस्टर्न लुक में भी उन्होंने प्रियंका से ज्यादा आकर्षक दिखाई दीं। सबसे खास बात यह रही कि निक के पैरेंट्स ने इस शादी में पूरी तरह से भारतीय संस्कृति का सम्मान दिखाया और अलग-अलग कल्चर के बीच सामंजस्य दिखाया।

इस प्रकार, डेनिस ने शादी के दौरान अपनी फैशन चॉइस और सुंदरता से सबका दिल जीत लिया।
 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static