क्या चल रही है सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी? PM मोदी ने आतंकियों से कहा- धरती के आखिरी छोर तक तुम्हारा पीछा करेंगे
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 01:45 PM (IST)

नारी डेस्क: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरा देख गुस्से में है। इस घटना के बाद भारत सरकार किसी को भी बख्शने के मूड में दिखाई नहीं दे रही है। अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खुली चेतावनी दे दी है। पीएम मोदी ने साफ कहा- पहलगाम आतंकी हमले में शामिल और इसकी साजिश का हिस्सा रहे लोगों को ऐसी सजा दी जाएगी कि उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।
बिहार के मधुबनी से पीएम ने देश के दुश्मनों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा-पहलगाम में आतंकवादियों ने जिस क्रूरतापूर्ण तरीके से निर्दोष लोगों की हत्या की, उससे देशवासी शोक में हैं, पूरा देश पीड़ित परिवार के साथ है। मोदी ने कहा- यह हमला केवल निहत्थे पर्यटकों पर नहीं था, देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है, जिन्हें ऐसी सजा दी जाएगी कि उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा- ‘‘मैं पूरी दुनिया को बताना चाहता हूं कि भारत एक एक आतंकवादी और उनके आकाओं की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें सजा देगा''। उन्होंने अंग्रेजी में कहा, ‘‘विल परस्यू देम टू एंड ऑफ अर्थ। इंडियाज स्पिरिट विल नेवर बी ब्रॉकन बाई टेररिज्म (धरती के आखिरी छोर तक पहलगाम के हमलावरों का पीछा करेंगे। आतंकवाद कभी भारत का मनोबल नहीं तोड़ पाएगा)।'' न्याय सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कोशिश की जाएगी, पूरा देश दृढ़संकल्पित है ''। लोगों का मानना है कि एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक होनी चाहिए।