ब्राइड्स के लिए परफेक्ट फुटवियर्स डिजाइन्स (देखिए तस्वीरें)
punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 02:51 PM (IST)

अपनी शादी का दिन हर लड़की के लिए खास होता है। इस दिन लड़की सबसे खूबसूरत व अलग दिखना चाहती है। अपनी पसंद का डिजाइनर लहंगा चूज करती है। अगर लहंगा खास हो तो जाहिर है उसके साथ फुटवियर्स भी डिजाइनर्स ही अच्छे लगते है। मगर अधिकतर बार लड़कियां अपनी ब्राइडल फुटवियर्स सिलेक्ट करते समय ट्रैंड व उसके डिजाइन पर ध्यान देना भूल जाती है। शादी के लिए फुटवियर्स न सिर्फ स्टाइलिश हो बल्कि कंफर्टेबल भी होने चाहिए। इसलिए हमेशा सोच-समझकर शादी की फुटवियर्स चूज करें। आज हम आपके लिए आपके लिए कुछ बेस्ट ब्राइडल फुटवियर्स डिजाइन्स ढूंढ कर लाए है जिन्हें आप अपनी पसंद व सुविधा के हिसाब से पसंद करके अपने लिए बेस्ट जूती खरीद सकती हैं।
ब्राइडल फुटवियर्स डिजाइन्स इमेज
कई लड़कियां खुद को हील्स में अनकंफर्टेबल महसूस करती है तो वहीं कुछ अपनी लंबी हाइट के कारण शादी के दिन हील्स पहनने से बचती हैं। वेडिंग डे के लिए फ्लैट्स या पंजाबी जूती को प्रोफ्रेंस देती है। शादी के लिए आप हैवी वर्क वाली पंजाबी जूती चूज करें तो बेहतर है जो आपके वेडिंग लहंगे के साथ सूट भी करती हो और आपको ब्राइडल लुक भी दें।
बेस्ट ब्राइडल फुटवियर्स डिजाइन्स इमेज
पंजाबी जूती में आप डिफरैंट व यूनिक श्लोगन चूज कर सकती हैं जो आपके लुक को और भी इम्प्रैसिव बना देगा।
सिंपल ब्राइडल फुटवियर्स डिजाइन्स इमेज
शादी की लहंगे के साथ मैचिंग इम्ब्रॉडर्ड जूती भी ट्राई कर सकती हैं।
इम्ब्रॉडर्ड ब्राइडल फुटवियर्स डिज़ाइन इमेज
अगर आप हील में खुद को कंफर्ट रखना चाहती हैं तो वेज हील ट्राई करें जो आपको बिल्कुल सेफ रखेंगी।
ब्यूटीफुल ब्राइडल फुटवियर्स डिज़ाइन इमेज
वेज हील में आपको काफी पैटर्न व वैरायिटी मिल जाएंगी। इसके अलावा आप जरी वर्क वाली वेज हील भी चूज कर सकती हैं।
वेज हील ब्राइडल फुटवियर्स डिज़ाइन इमेज
वेज हील में फ्लोरल थ्रेड वर्क काफी अट्रेक्टिव लगता है। अगर आप ब्राइडल आउटफिट भी फ्लोरल वर्क में है तो ये हील ट्राई कर सकती हैं।
फ्लोरल थ्रेड वर्क ब्राइडल फुटवियर्स डिज़ाइन इमेज
लेस वर्क वाली जूती इन दिनों खूब ट्रेंड में है जो पैरों की ग्रेस और बढ़ा देती है। आप इसमें फ्लैट्स व हील भी ट्राई कर सकती हैं।
लेस वर्क ब्राइडल फुटवियर्स डिज़ाइन इमेज
इसके अलावा शिमरी वर्क वाली हील शादी के दिन के लिए बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि यह सिंपल भी फुल ग्रेस देती हैं।
शिमरी वर्क ब्राइडल फुटवियर्स डिज़ाइन इमेज
आप चाहे तो फ्लोरल प्रिंटेज पंप हील भी ट्राई कर सकती हैं जिसका ट्रैंड इन दिनों खूब हैं।
फ्लोरल प्रिंटेज पंप हील डिज़ाइन इमेज
शिमरी विद वेलवेट फेब्रिक वाली यह हील भी शादी जैसे खास दिन के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।
वेलवेट फेब्रिक हील डिज़ाइन इमेज
ब्राइडल फुटवियर्स में गोट्टा वर्क भी काफी सूट करेगा। अगर आपकी वेडिंग ड्रेस पर गोट्टा वर्क है तो गोट्टा वर्क वाली हील ही ट्राई करें।
गोट्टा वर्क ब्राइडल फुटवियर्स डिज़ाइन इमेज
आप गोट्टा वर्क हील में चाहती है तो Platform Peep Toes भी ट्राई कर सकती हैं जिसमें आपको डिफरैंट वर्क व पैटर्न देखने को मिलेंगे।
बेस्ट गोट्टा वर्क ब्राइडल फुटवियर्स डिज़ाइन इमेज
ट्रांसपेरेंट हील का ट्रैंड भी लड़कियों में खूब देखने को मिल रहा है क्यों न आप भी इस फॉलो करें और अपनी ब्राइडल लुक को बेस्ट दिखाए।
ट्रांसपेरेंट हील डिज़ाइन इमेज
ट्रांसपेरेंट हील में आप गोल्डन व सिल्वर कलर भी चूज कर सकती हैं क्योंकि यह दो कलर्स ब्राइडल लुक को और अट्रेक्टिव दिखाने में मदद करते हैं।
ब्यूटीफुल ट्रांसपेरेंट हील डिज़ाइन इमेज
ट्रांसपेरेंट हील में आपको काफी वैरायिटीज देखने को मिलेगी जिन्हें आप अपनी पसंद के मुताबिक चूज करें तो बेहतर है।
अमेजिंग ट्रांसपेरेंट हील डिज़ाइन इमेज
नेट विद स्टोन वर्क जूती भी काफी अट्रेक्टिव लुक देगी जो आपके खूबसूरत पैरों की मेहंदी फ्लॉन्ट करने में भी मदद करेगी।
नेट विद स्टोन वर्क ब्राइडल फुटवियर डिज़ाइन इमेज
यूनिक ब्राइडल फुटवियर डिज़ाइन इमेज
स्टोन वर्क का भी ध्यान रखें क्योंकि शादी जैसे खांस फंक्शन के लिए हील जितनी ग्रेस देगी आपकी पर्सनैलिटी भी उतनी ही बढ़ेगी।
स्टोन वर्क ब्राइडल फुटवियर डिज़ाइन इमेज
आप फ्रंट सो ओपन व बो (bow) पैटर्न वाली हील भी चूज कर सकती हैं जो लड़कियों को ज्यादा पसंद आती हैं।
ओपन हील डिज़ाइन इमेज
बेस्ट ओपन हील डिज़ाइन इमेज
इसके अलावा Stilettos हील भी कैरी करें तो बेस्ट आइडिया है क्योंकि इस तरह की हील्स ज्यादा डिमांड में रहती हैं। अगर आप हाई हील में कंफर्ट होकर चल सकती हैं तो यह बेस्ट ऑप्शन है।
स्टिलेटोस हील डिज़ाइन इमेज
ब्रोकेड वर्क न सिर्फ वेडिंग ड्रेसेज में बल्कि फुटवियर्स में भी काफी पसंद किया जा रहा हैं।
ब्रोकेड वर्क फुटवियर्स डिज़ाइन इमेज
मॉडर्न ब्राइड्स इन दिनों शादी के दिन कंफर्टेबल रहने के लिए पंजाबी या हील्स के बजाएं स्नीकर्स को अहमियत दे रही हैं।
अमेजिंग ब्रोकेड वर्क फुटवियर्स डिज़ाइन इमेज
अगर आप भी स्नीकर्स ट्राई करने का सोच रही हैं तो यहां से आइडिया ले सकती हैं।
पंप हील भी बेस्ट ऑप्शन है जिसमें स्टोन्स वाला फ्लॉवर पैटर्न काफी यूनिक लुक देगा।
आप चाहे तो Mid Heel strappy shoe भी अपनी शादी के लिए चूज कर सकती हैं जिसे बाकी फंक्शन भी ट्राई किया जा सकता हैं।