हरिद्वार में बेटे का अस्थि विसर्जन कर फूट-फूट कर रोए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता, रूला देंगी ये तस्वीरें
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 03:59 PM (IST)

नारी डेस्क: एक पिता के लिए अपने जवान बेटे को खोना आसान नहीं है। हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता बेहद ही दर्द से गुजर रहे हैं। आज उन्होंने अपने बेटे की अस्थियों को पारंपरिक रीति-रिवाजों और प्रार्थनाओं के साथ हर की पौड़ी पर गंगा के पवित्र जल में विसर्जित किया, इस दौरान वह खुद को रोक नहीं पाए और फूट-फूट कर रोने लगे।
हरियाणा के करनाल के मूल निवासी नरवाल का उनके पिता राजेश नरवाल और मामा सहित उनके परिवार के सदस्यों ने सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में अस्थि विसर्जन किया, जिस दौरान उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान बेबस पिता की हालत देखी नहीं जा रही थी, बेटे को विदाई देते समय उनके आंसू नहीं रूक रहे थे। उन्हें देखकर बस मुंह से यही निकल रहा है कि ऐसा किसी भी पिता के साथ ना हो।
समारोह के बाद मीडिया से बात करते हुए राजेश नरवाल ने कहा- "मेरे बेटे ने देश के लिए अपनी जान दे दी। मैं केवल यही प्रार्थना करता हूं कि किसी और परिवार को उसी दर्द से न गुजरना पड़े।" हर की पौड़ी पर माहौल भावुक हो गया था क्योंकि विसर्जन समारोह के दौरान कई लोग भावुक हो गए थे। इससे पहले, नरवाल के पिता ने सरकार पर विश्वास व्यक्त किया और कहा कि केंद्र सरकार न्याय करेगी, उन्होंने कहा कि यह क्षति "असहनीय और अपूरणीय" है।