PeopleShores के खास कार्यक्रम में पहुंचे मानवसेवी श्री मधुसूदन साई
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 03:15 PM (IST)

नारी डेस्क: न्यूयॉर्क, 7 अप्रैल 2025 – पीपलशोर्स ब्रॉन्क्स टेक ने अपने सालाना फाउंडर्स डे समारोह का आयोजन ब्रॉन्क्स सेंटर में किया। इस मौके पर "वन वर्ल्ड वन फैमिली मिशन" (OWOF) के संस्थापक और अंतरराष्ट्रीय मानवसेवी श्री मधुसूदन साई को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम का मकसद टेक्नोलॉजी के ज़रिए पिछड़े समुदायों को आत्मनिर्भर बनाना और सेवा के ज़रिए मानवता को जोड़ना रहा।
Sri Madhusudan Sai Global Humanitarian Mission के फाउंडर श्री मधुसूदन साई जी एक मानवसेवी और आध्यात्मिक सद्गुरू हैं। साल 2012 से अब तक उन्होंने 80 देशों में मुफ्त पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं दी हैं। श्री मधुसूदन साई ने अपने भाषण में कहा, "सच्चा सशक्तिकरण तब होता है जब सीमाओं के पार समुदाय एक साथ मिलते हैं। अगर हम अवसरों की कमी को दूर करें, तो एक दयालु और एकजुट दुनिया बना सकते हैं।
"पीपलशोर्स क्या है?
पीपलशोर्स एक "फॉर-प्रॉफिट सोशल एंटरप्राइज़" है जो अमेरिका के गरीब और वंचित समुदायों को तकनीकी नौकरियाँ देकर उन्हें डिजिटल अर्थव्यवस्था से जोड़ने का काम करता है। इसका मकसद एक समावेशी और आत्मनिर्भर समाज बनाना है श्री मुरली वुल्लगंती ने पहले भारत में रूरलशोर्स की शुरुआत की थी और फिर अमेरिका के डेलावेयर में पीपलशोर्स की स्थापना की। उनका उद्देश्य वंचित समुदायों को तकनीकी नौकरियों से जोड़ना और उन्हें डिजिटल दुनिया में स्थान दिलाना है। यह संगठन सकारात्मक सामाजिक बदलाव के लिए काम कर रहा है।
उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य सामाजिक बदलाव लाना है। फाउंडर्स डे के दिन हम श्री मधुसूदन साई जी के योगदान को सम्मानित करते हैं और फिर से ये वादा करते हैं कि हम गरीब और जरूरतमंद लोगों के जीवन को बेहतर बनाएंगे। हम मुफ्त शिक्षा, इलाज और पोषण से पूरे परिवार और समुदाय को ऊपर उठाना चाहते हैं।"
अमेरिका में OWOF की पहल
सत्य साई संजीवनी मेडिकल सेंटर, मिसिसिप्पी: यह क्लिनिक गरीब और बिना बीमा वाले लोगों को मुफ्त इलाज देता है।
One World One Family मिशन का अगला बड़ा आयोजनवर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल 16 अगस्त से 23 नवंबर 2025 तक होगा और कुल 100 दिन, हर दिन एक देश की संस्कृति और सेवाभाव को दर्शाया जाएगा। यह मिशन तीन मुख्य क्षेत्रों में काम करता है। शिक्षा, स्वास्थय और पोषण ।
1. शिक्षा के लिए वह स्कूलों का निर्माण कर चुके हैं। भारत का पहला मुफ्त ग्रामीण मेडिकल कॉलेज, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। भारत में 28 स्कूल और एक विश्वविद्यालय, नाइजीरिया में एक स्कूल के साथ 3700+ बच्चों को मुफ्त, मूल्य आधारित शिक्षा और 7800+ स्कॉलरशिप प्रदान की जा चुकी हैं।
2. स्वास्थ्य के कई अस्पतालों का निर्माण कर चुके हैं। भारत में 12 स्पेशलिटी अस्पतालों (बच्चों के दिल, मां-बच्चे, मल्टी स्पेशलिटी) का निर्माण किया जा चुका है। फिजी, श्रीलंका, नाइजीरिया और अमेरिका में अस्पताल/क्लिनिक खोले गए हैं और 36,000+ बच्चों की हार्ट सर्जरी, 29 लाख से ज्यादा मरीजों को ओपीडी सेवाएं दी जा चुकी हैं।
3. अन्नपूर्णा प्रोग्राम के तहत वह भारत व अन्य कई देशों में बच्चों को पोषण युक्त भोजन प्रदान कर रहे हैं। अन्नपूर्णा प्रोग्राम के तहत भारत और 5 अन्य देशों में 1 करोड़ से ज़्यादा बच्चों को हर दिन पोषणयुक्त नाश्ता। इसके अलावा इंडोनेशिया, थाईलैंड, नाइजीरिया, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी ये सभी सेवाएं पूरी तरह मुफ्त और बिना किसी भेदभाव के दी जाती हैं।