एक अद्भुत चमत्कार: हादसे के बाद मौत के कगार पर पहुंची महिला, पर बेटे ने दी दूसरी जिंदगी

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 01:07 PM (IST)

नारी डेस्क: अमेरिका के नेब्रास्का में एक ऐसा चमत्कार हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया। 21 नवंबर 2024 को 23 साल की कैट विया एक भयानक सड़क हादसे का शिकार हुईं, जिसमें उनकी हालत बेहद गंभीर हो गई। उस वक्त वो 20 हफ्ते की गर्भवती थीं और मौत उनके दरवाज़े तक आ चुकी थी। लेकिन कहते हैं ना "जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई।" कैट की ये कहानी एक अद्भुत चमत्कार बन गई, जो न सिर्फ ज़िंदगी की ताकत दिखाती है, बल्कि उम्मीद, हौसले और इंसानी जज़्बे की मिसाल भी बन गई।

कैट का कहना है कि वे उस दिन अपने घर के पास के किराना स्टोर जा रही थीं क्योंकि उनके घर में जूस खत्म हो गया था। चूंकि वे गर्भवती थीं, इसलिए वे थोड़ी कमजोर महसूस कर रही थीं और खुद ड्राइव करके स्टोर जाने का फैसला किया। रास्ते में एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद वे बेहोश हो गईं।

PunjabKesari

हादसे के बाद, जब उन्हें अस्पताल लाया गया, तो डॉक्टरों ने पाया कि उनके दिमाग में चार जगह ब्लीडिंग हो गई थी, उनकी कैरोटिड आर्टरी डैमेज हो गई थी और कई हड्डियां भी टूट गई थीं। डॉक्टरों का कहना था कि इस स्थिति में बचना बेहद मुश्किल था। हालांकि, कैट की गर्भावस्था ने उनकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाई। डॉक्टरों के मुताबिक, गर्भावस्था के दौरान रक्तचाप बढ़ जाता है, जिससे रक्त प्रवाह बेहतर रहता है। इसके अलावा, गर्भ में पल रहे बच्चे के स्टेम सेल्स मां के शरीर में जाकर डैमेज टिशू को ठीक करने में मदद करते हैं। यही कारण था कि कैट की हालत में सुधार हुआ।

ये भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को  दोबारा हुआ कैंसर, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

कैट को मेडिकल कोमा में रखा गया था और फरवरी में उनकी सेडेशन कम की गई, जिससे वे होश में आने लगीं। जैसे ही वे होश में आईं, उनका पहला सवाल था, "बेबी?" वे सबसे पहले अपने अजन्मे बच्चे की स्थिति जानना चाहती थीं। डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि उनका बच्चा सुरक्षित है और उसने उनके जीवित रहने में मदद की है।

कई हफ्तों तक आईसीयू में रहने के बाद, कैट को एक रिहैबिलिटेशन सेंटर भेजा गया, जहां उन्होंने फिर से चलने, बोलने और रोज़मर्रा के काम करने की ट्रेनिंग ली। कैट की इच्छाशक्ति और जज़्बे को देखकर थेरेपिस्ट कैलिन भी हैरान थीं। उन्होंने कहा कि कैट हर दिन कुछ नया सीख रही थी और केवल अपने लिए नहीं, बल्कि अपने बच्चे के लिए भी वह पूरी तरह से लड़ रही थी।

PunjabKesari

23 मार्च को कैट ने अपने बेटे इसाक को जन्म दिया। इस दिन उन्हें महसूस हुआ जैसे उन्होंने जिंदगी की जंग जीत ली हो। हालांकि, अभी भी एक जटिल सर्जरी बाकी है और डॉक्टर कहते हैं कि उनकी पूरी रिकवरी में महीनों, बल्कि सालों भी लग सकते हैं। लेकिन कैट को इस बात का पूरा भरोसा है कि वह और उनका बेटा इस सर्जरी को भी सफलतापूर्वक पार कर लेंगे।

कैट का मानना है कि उनका बेटा इसाक उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा वरदान है और उसकी वजह से ही वह इस भयंकर हादसे से बच सकीं।
 

 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static