Dull Skin, मुहांसे से लेकर झुर्रियों तक...सारी Skin Problems का इलाज करता है प्याज का रस

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 10:58 AM (IST)

प्याज ना सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है। प्याज में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन ए,सी और ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो चेहरे को बेदाग और ग्लोइंग बनाता है। प्याज का रस स्किन को अल्ट्रा- वायलेट किरणों से बचाव करता है। ये एंटी-एजिंग है इसके इस्तेमाल से चेहरे पर उम्र का असर कम दिखता है। वहीं प्याज से स्किन डिटॉक्स होती है, जिससे कोलेजन के उत्पाद में बढ़ावा मिलता है। आइए जानते हैं कि इससे स्किन की कौन-कौन सी समस्याओं का उपचार संभव है....

PunjabKesari

डल स्किन के लिए बहुत काम है प्याज का रस

आपकी स्किन डल और काली है तो प्याज का रस लगाएं। इसके लिए एक प्याज लें और उसे मोटा- मोटा काट कर पीस लें। अब प्याज को एक कॉटन के कपड़े में डालें और उसका रस निकाल लें। इस रस को स्किन पर 20 मिनट तक लगाएं और वॉश कर लें। रस के इस्तेमाल से आपकी स्किन से दाग धब्बे और कालापन दूर होगा और फाइन लाइन्स और झुर्रियों भी दूर होंगी।

PunjabKesari

मुहांसों का बेस्ट इलाज है प्याज का रस

अगर मुहांसों से परेशान रहते हैं तो प्याज का रस का सेवन करें। प्याज के रस में भरपुर मात्रा में फ्लेवोनोइड्स और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो मुहांसो को कम करने में मदद करते हैं। प्याज के रस को 10 मिनट तक मुहांसों पर लगाने से इस समस्या से निजात मिलती है।

त्वचा होती है ग्लोइंग

प्याज का रस एक बेहतरीन नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है जिससे स्किन की गंदगी साफ हो जाती है। आप इसे अपने स्किन पर टोनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। प्याज का फेस मास्क बनाने के लिए आप एक चम्मच बेसन लें और उसमें एक चम्मच प्याज का रस और आधा चम्मच दूध की मलाई मिलाएं। इसे पेस्ट को चेहरे पर लगाने से कुछ ही दिनों में चेहरे पर फर्क साफ नजर आएगा।
चेहरे रहता है हाइड्रेटेड

प्याज का रस में एक चम्मच शहद मिलाकर लगाने से आपका चेहरा हमेशा हाइड्रेटेड रहता है।

PunjabKesari

स्किन होती है डिटॉक्स

प्याज के रस में मौजूद विटामिन-सी, विटामिन ए और ई स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। स्किन को डिटॉक्स करने और कोलेजन बढ़ाने के लिए प्याज के रस के साथ शहद का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static