एक देश भक्ति ऐसी भी... सेना के सम्मान में विदेश ट्रिप किया कैंसल, शहीद के परिवार को सौंप दी सारी सेविंग
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 08:11 PM (IST)

नारी डेस्क: सीमा पर जाकर लड़ना ही देशभक्त नहीं होती, जहां जरूरत हो वहां अपना फर्ज निभाना भी देशभक्त होती है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है मुंबई का एक कपल जिन्होंने अपार करुणा और देशभक्ति का परिचय देते हुए एक निस्वार्थ भाव से ऐसा काम किया है, जो पूरे देश को प्रभावित कर रहा है। इस कपल ने सीमा पर हुए शहीद मुरली नायक के सम्मान में अपना विदेश ट्रिप कैंसल कर दिया।
यह कपल लंबे समय से अपने ट्रिप के लिए पैसे बचा रहा था, अब उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए ना सिर्फ अपनी यात्रा रद्द कर दी बल्कि इसके लिए जोड़ी गई राशि युद्ध में शहीद हुए मुरली नाइक के शोक संतप्त परिवार को दान कर दी। नाइक ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेवा करते हुए पाकिस्तानी गोलाबारी में अपनी जान गंवा दी थी।
इंस्टाग्राम अकाउंट 'वीआरयुवा' के मुताबिक इस कपल ने यह फैसला एलओसी पर शहीद हुए मुरली नाइक के सम्मान में लिया। इनका मानना है कि अपने बेटे को खोने के गम में डूबे परिवार को उनके इस कदम से गर्व महसूस होगा। हालांकि, इस कपल ने अपनी पहचान गुप्त रखी है। बताया गया कि दंपति काफी समय से विदेश में अपनी ड्रीम ट्रिप के लिए पैसे बचा रहे थे, अब तक वह 1,09,001 रुपये इकट्ठा कर पाए जिसे उन्होंने शहीद के परिवार को दे दिए।
कपल का कहना है कि जब देश इस कठिन परिस्थिति से गुजर रहा था, तब विदेश घूमना सही नहीं लगा। उन्होंने देश की रक्षा करने वाले सशस्त्र बलों के बलिदान और जोखिमों के प्रति आभार के रूप में, मुरली के शोकाकुल माता-पिता को अपने सपनों की छुट्टी के लिए बचाए गए पैसे दान करने का फैसला किया।