पाकिस्तान में पानी को लेकर हंगामा: सिंध में गृह मंत्री का घर जलाया, प्रदर्शनकारी पहुंचे बंदूकें लेकर
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 03:57 PM (IST)

नारी डेस्क: पाकिस्तान में सिंध प्रांत में पानी की कमी को लेकर स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। सिंध के विभिन्न इलाकों में प्रदर्शनकारी उग्र हो गए हैं और अब यह आंदोलन हिंसक रूप ले चुका है। सिंध में सिंधु नदी के पानी पर चल रहे विवाद को लेकर नहर प्रोजेक्ट का विरोध किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने इस आंदोलन को और उग्र करते हुए सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लांजार के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी। इस हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पानी की समस्या पर पाकिस्तान में आंदोलन तेज़
भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया है, जिसके बाद पाकिस्तान में सिंधु नदी के पानी को लेकर आंदोलन और तेज हो गया है। सिंध प्रांत में सिंधु नदी पर नहरों के निर्माण को लेकर विरोध प्रदर्शन बढ़ गया है। पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक, मोरो तालुका में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जबरदस्त झड़प हुई। इस झड़प में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और गोलीबारी भी की, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
BREAKING: Violent protests erupted during a sit-in at Moro Dad in Naushahro Feroze, Sindh against controversial Canal projects. Demonstrators set fire to the residence of Sindh Interior Minister Zia-ul-Hassan Lanjar, causing extensive damage. A DSP of Sindh Police was also… pic.twitter.com/r5XfkdMYzf
— Syed Jlaluddin Jlal (@syed_jlaludin) May 20, 2025
गृह मंत्री के घर में तोड़फोड़ और आगजनी
विरोध बढ़ने के बाद प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए। उन्होंने दो ट्रेलरों को आग लगा दी और सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लांजार के घर में घुसकर तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर आग लगा दी और कुछ मोटरसाइकिलों को भी जलाया। प्रदर्शनकारी अपनी बगावत को और बढ़ाते हुए बंदूकें लेकर गृह मंत्री के घर पहुंचे थे। इसके बाद मोरो शहर की ओर जाने वाली सड़क पर यातायात भी पूरी तरह से रोक दिया गया। पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए उच्च अधिकारियों को भेजा और अन्य थानों से भी पुलिस बल को बुलवाया।
सियासी बयानबाज़ी और हिंसा का आरोप
इस घटना के बाद सिंध सरकार के नेता और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के सूचना सचिव अजीज धामरा ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे एक आतंकवादी गतिविधि करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करना लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन किसी राजनेता के घर पर हमला करना किसी साजिश की ओर इशारा करता है। वहीं, सिंध के गृह मंत्री ने घटना की जांच के लिए नौशहरो फिरोज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
🚨 Moro, Sindh:
— KashmirFact (@Kashmir_Fact) May 21, 2025
Protesters opposing a controversial canal project set fire to Sindh Home Minister Ziaul Hassan Lanjar's house.
Clashes with police turned deadly — 2 protesters reported killed. Situation tense.#Sindh #Moro #Pakistan #SIndhProtests #عوام_مانگے_خان_کی_رہائی… pic.twitter.com/IAzseTTt9v
स्थिति पर काबू पाने की कोशिशें
पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को काबू में करने के लिए कार्रवाई शुरू की और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी है। हालांकि, अब तक इस हिंसा में किसी भी प्रमुख नेता की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस और प्रशासन स्थिति को शांत करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन प्रदर्शनकारियों का गुस्सा कम होता हुआ नहीं दिख रहा है।