संन्यास लेने के बाद वृन्दावन पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का के साथ लिया प्रेमानंद महाराज जी का आशीर्वाद

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 01:03 PM (IST)

नारी डेस्क: टेस्ट क्षेत्र से संन्यास की घोषणा के एक दिन बाद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मंगलवार को वृन्दावन पहुंचे। दंपति ने प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेने के लिए वृन्दावन धाम में उनसे मुलाकात की। यह जोड़ा स्वामी प्रेमानंद महाराज का अनुयायी माना जाता है और इन्हें अक्सर वृन्दावन में देखा जाता रहा है।


एएनआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कपल एक कार में बैठा दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों ने प्रेमानंद महाराज जी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। याद हो कि कुछ महीनों पहले भी अनुष्का और विराट अपने दोनों बच्चों के साथ महाराज जी से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान प्रेमानंद जी ने विराट की खूब सराहना की थी और उन्हें ऐसे ही देश के लिए खेलने को लेकर प्रेरित किया था।

PunjabKesari

भारत के सफलतम टेस्ट कप्तान और पिछले एक दशक से भारतीय बल्लेबाजी की धुरी रहे विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की जिससे टी20 के दौर में भी पारंपरिक क्रिकेट के संकटमोचकों में शुमार इस महान खिलाड़ी के इस प्रारूप में सुनहरे कैरियर पर विराम लग गया । छत्तीस वर्षीय कोहली ने पिछले साल ही टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था। अब वह सिर्फ एक दिवसीय क्रिकेट खेलेंगे ।  कोहली ने स्वीकार किया कि यह फैसला करना आसान नहीं था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static