सिंपल नहीं, इन स्टाइलिश Water Tank से बढ़ाएं घर की शोभा
punjabkesari.in Wednesday, Mar 07, 2018 - 05:35 PM (IST)

पानी का इस्तेमाल कपड़े धोने, नहाने, खाना बनाने आदि के लिए किया जाता है। इसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है इसलिए घर में पानी स्टोर करके रखने के लिए टंकी का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि पानी खत्म न हो। हर कोई अपनी जरूर और पसंद के अनुसार टंकी लगवाता है। आजकल मार्किट में टंकी के तरह- तरह के डिजाइन मिल जाते हैं। मगर फिर भी लोग खुद अपने हिसाब से टंकी बनवाना पसंद करते हैं। आज हम आपको पानी स्टोर करने वाली टंकी के डिजाइन्स दिखाएंगे , जो आपके घर की खूबसूरती को और बढ़ा देंगे।
1. Airplane Tank
पंजाब के गांवो में अधिकतर लोगों के घरों पर आप को जहाज वाली टंकी ही लगी दिखाई देगी। यहां के ज्यादातर लोग बाहर दूसरे देश में हैं, इसलिए जिस भी परिवार का कोई सदस्य बाहर गया है। वह अपने घर में इस तरह की टंकी लगवाते हैं।
2. Water Jug Tank
पानी भरने वाले जग टंकी का डिजाइन अलग और खूबसूरत है। ये घर की खूबसूरती को और भी बढ़ा देगा।
3. House water tank
घर की तरह दिखने वाली पानी की टंकी बेहद आकर्षित लगती है। ये आपके घर की डैकोरेशन में चार चांद लगा देता है।
4. Track water tank
इस तरह की पानी वाली टंकी गांवों में देखने को मिलती है। खेती करने वाले किसान इस तरह की टंकी ज्यादा बनवाते हैं।
5. Army tank
जिस घर की छत पर आर्मी का टैंक है तो इसका मतलब उस घर से कोई न कोई आर्मी में है।