गर्मी में बार-बार पीते हैं नींबू पानी? तो हो सकते हैं ये गंभीर नुकसान

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 12:07 PM (IST)

नारी डेस्क: गर्मी के मौसम में हम सभी ऐसी चीजें खाना और पीना पसंद करते हैं, जो शरीर को ठंडा रखें और लू या डिहाइड्रेशन से बचा सकें। ऐसे में नींबू पानी एक बेहद लोकप्रिय और पसंदीदा पेय बन जाता है। यह न सिर्फ प्यास बुझाता है, बल्कि शरीर को इंस्टेंट एनर्जी भी देता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर नींबू पानी का ज्यादा सेवन किया जाए तो यह सेहत के लिए हानिकारक भी हो सकता है? आइए जानते हैं कि नींबू पानी को जरूरत से ज्यादा पीने से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।

नींबू पानी क्यों है फायदेमंद?

गर्मी में शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है। प्यास बुझाता है और शरीर को हाइड्रेट करता है। शरीर को तुरंत एनर्जी देता है, विटामिन C का अच्छा स्रोत होता है, पाचन को सुधारता है और त्वचा को निखारता है। हालांकि, जब इसे जरूरत से ज्यादा पीया जाता है, तो इसके फायदे नुकसान में बदल सकते हैं।

PunjabKesari

ये भी पढ़े: अब कच्चे अंडे से बनी मेयोनीज पर बैन, तमिलनाडु सरकार का बड़ा फैसला

ज्यादा नींबू पानी पीने के नुकसान

हार्टबर्न या सीने में जलन की समस्या: नींबू में प्राकृतिक तौर पर एसिडिक गुण पाए जाते हैं। जब आप ज्यादा मात्रा में नींबू पानी पीते हैं, तो यह आपके पेट में एसिड को बढ़ा सकता है। इसका नतीजा होता है सीने में जलन, जिसे हम हार्टबर्न भी कहते हैं।
समाधान: नींबू पानी को सीमित मात्रा में पिएं और खाली पेट ना लें।

शरीर में पोटेशियम की कमी: नींबू पानी का ज्यादा सेवन करने से शरीर में पोटेशियम का स्तर गिर सकता है। पोटेशियम की कमी से कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, जैसे थकान, मांसपेशियों में कमजोर, माइग्रेन या सिर दर्द की समस्या
समाधान: नींबू पानी के साथ संतुलित आहार लें जिसमें पोटेशियम की पर्याप्त मात्रा हो।

किडनी में स्टोन बनने का खतरा: नींबू में ऑक्सलेट नामक तत्व पाया जाता है, जो ज्यादा मात्रा में किडनी में जाकर पथरी (स्टोन) बना सकता है। खासकर वे लोग जो पहले से ही किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं, उन्हें नींबू पानी का अत्यधिक सेवन नहीं करना चाहिए।
समाधान: नींबू पानी कभी-कभार पिएं और खूब सादा पानी पिएं ताकि किडनी साफ रहे।

PunjabKesari

हड्डियों पर असर: कई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि नींबू का अत्यधिक सेवन शरीर से कैल्शियम का अवशोषण घटा सकता है। जिससे लंबे समय में हड्डियां कमजोर हो सकती हैं।
समाधान: नींबू पानी के साथ कैल्शियम युक्त चीजें जैसे दूध, दही आदि भी अपनी डाइट में शामिल करें।

नींबू पानी गर्मियों में एक बेहतरीन ड्रिंक है, जो शरीर को राहत, ठंडक और ऊर्जा देता है। लेकिन याद रखें, किसी भी चीज का ज्यादा सेवन नुकसानदायक हो सकता है। अगर आप चाहते हैं कि नींबू पानी आपके शरीर को फायदा दे तो उसकी मात्रा का संतुलन ज़रूर बनाए रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static