सर्दी-जुकाम और सिरदर्द जैसे लक्षण कोरोना के हो सकते हैं संकेत, यहां जानिए नए वायरस के बारे में विस्तार से

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 02:19 PM (IST)

नारी डेस्क: सिंगापुर और हांगकांग में कोविड के बढ़ते मामलों ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है। कोरोना वायरस ने रूप बदलकर एक बार फिर से भारत में भी दस्तक दे दी है। एक बार फिर से केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र में कोरोना मरीज तेजी से बढ़ने लगे हैं। कोरोना वायरस का नया वेरिएंट JN.1 ए  Omicron वेरिएंट की ही एक उप-प्रजाति (subvariant) है और पहले से अधिक संक्रामक माना जा रहा है। चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
 

यह भी पढ़ें: मां ने आशिक से करवाया ढाई साल की बेटी का रेप


 JN.1 वेरिएंट क्या है?

यह Omicron के BA.2.86 (Pirola) वेरिएंट से उत्पन्न हुआ एक नया सबवेरिएंट है। JN.1 में स्पाइक प्रोटीन में कुछ खास म्यूटेशन पाए गए हैं, जो इसे तेजी से फैलने वाला बनाते हैं। पहली बार इसे अमेरिका में पहचाना गया और अब यह भारत, ब्रिटेन, सिंगापुर, चीन सहित कई देशों में फैल रहा है।

 JN.1 वेरिएंट के लक्षण क्या हैं?

JN.1 के लक्षण आमतौर पर हल्के होते हैं, लेकिन बुजुर्गों, बच्चों और कमजोर इम्यूनिटी वालों के लिए खतरा हो सकते हैं जैसे:

-सर्दी-जुकाम

-गले में खराश

-हल्का बुखार

-सिर दर्द

-थकान और कमजोरी

-नाक बहना या बंद होना

-खांसी (सूखी या बलगम वाली)

-कभी-कभी पेट दर्द, डायरिया और भूख न लगना भी देखा गया है।

यह भी पढ़ें:अब गहने नहीं Mutual Fund पर पैसा लगा रही 'घर की लक्ष्मी

 

 क्या JN.1 खतरनाक है?

विशेषज्ञों के अनुसार JN.1 अधिक संक्रामक तो है लेकिन अभी तक यह ज्यादा गंभीर बीमारी नहीं फैला रहा। टीका लगवाने वाले लोगों में लक्षण हल्के होते हैं। लेकिन जिन्हें पहले से स्वास्थ्य समस्याएं हैं, उनके लिए यह घातक हो सकता है।


खुद का इस तरह करें बचाव

-भीड़-भाड़ वाली जगहों में मास्क पहनें

-हाथों की सफाई का ध्यान रखें

-टीकाकरण पूरा करें और बूस्टर डोज़ लगवाएं

-खांसी, बुखार, सर्दी होने पर टेस्ट कराएं

-स्वस्थ खानपान और पर्याप्त नींद लें
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static