नीता अंबानी से भी ज्यादा खूबसूरत हैं उनकी बहन ममता, लाइमलाइट से दूर जीती हैं सिंपल लाइफ
punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 09:12 AM (IST)

देश की सबसे अमीर फैमिली अंबानी परिवार हमेशा अपने लग्जरी लाइफस्टाइल और शौक को लेकर सुर्खियों में रहता हैं। हाल में ही मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी श्लोका मेहता के साथ शादी के बंधन में बंधे है। शादी के बाद भी अंबानी परिवार की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडया पर छाई हुई हैं।
बेहद सिंपल लाइफ जीती हैं ममता
सोशल मीडिया पर इन दिनों नीता अंबानी की बहन ममता दलाल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जोकि आकाश अंबानी के शादी की ही हैं। फंक्शन में ममता रेड कलर की साड़ी में दिखी,जिसमें वह काफी सुंदर लग रही थी। ममता दलाल नीता अंबानी की छोटी बहन हैं। नीता अंबानी जहां अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर चर्चा में रहती हैं वही उनकी बहन ममता साधारण जिंदगी जीती हैं।
धीरूबाई अंबानी स्कूल में ही हैं टीचर
बता दें कि ममता दलाल धीरूबाई अंबानी स्कूल में ही एक टीचर है जिसे नीता अंबानी संभालती है। अधिकतर स्टार किड्स इसी स्कूल में पढ़ते हैं। ऐसे में ममता दलाल का बॉलीवुड स्टार्स से मिलना जुलना लगा ही रहता है।
एक इंटरव्यू में ममता दलाल ने बताया था, 'हां मैंने शाहरुख खान से लेकर सचिन तेंदुलकर तक के बच्चों को पढ़ाया है। ये जरूर सेलिब्रिटीज के बच्चे हैं लेकिन मेरे लिए ये हमेशा मेरे स्टूडेंट्स ही रहे जैसे बाकी स्टूडेंट्स हैं'। उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ पढ़ाने का काम ही नहीं करती बल्कि स्टूडेंट्स के लिए कैम्प्स, वर्कशॉप और फिजिकल एक्टिविटी की क्लासेस भी आयोजित करतीं हूं'।
आकाश- श्लोका की शादी में की खास परफॉर्मेंस
सिंपल लाइफ जीने वाली ममता दलाल कभी-कभार पार्टी या फंक्शन में नजर आती है। कई बार ममता को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए रैम्प वॉक करते हुए देखा गया है। आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी के मौके पर ममता दलाल ने स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस भी की थी। ममता के साथ नीता अंबानी और टीना अंबानी भी शामिल थे। नीता अंबानी से इनके रिश्तों की बात की जाए तो दोनों बहनों में खूब अच्छी बनती है।