‘हमने साथ में कुछ खूबसूरत साल बिताए...’ शेफाली जरीवाला के निधन पर एक्स हसबैंड का भावुक बयान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 02:39 PM (IST)

 नारी डेस्क: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। ‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुईं शेफाली अब इस दुनिया में नहीं रहीं, और इस खबर से उनके चाहने वाले, दोस्त और करीबी सदमे में हैं। इसी बीच उनके पूर्व पति और मशहूर सिंगर हरमीत सिंह (मीट ब्रदर्स) ने भी अपना दर्द जाहिर किया है।

हरमीत सिंह ने शेफाली को किया याद

एक इंटरव्यू में हरमीत सिंह ने बताया कि वो शेफाली के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके, जिसका उन्हें बहुत दुख है। उन्होंने बताया कि भले ही उनका रिश्ता टूट गया था, लेकिन उनके बीच एक अच्छी दोस्ती हमेशा बनी रही।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Harmeet Singh Meet Bros (@harmeet_meetbros)

हरमीत ने बताया“ हमने साथ में कुछ बहुत अच्छे साल बिताए थे, जिन्हें मैं हमेशा अपने दिल के करीब रखूंगा।”

फ्लाइट में हुई थी आखिरी बातचीत

हरमीत ने शेफाली के साथ हुई अपनी आखिरी मुलाकात को भी याद किया। उन्होंने कहा,“शायद दो-तीन साल पहले मैं एक शो के लिए बांग्लादेश गया था। वापसी में मैं, सनी लियोनी और शेफाली एक प्राइवेट प्लेन से भारत लौटे थे। उस फ्लाइट में मैं और शेफाली साथ बैठे थे और हमने लंबी बातचीत की थी।” उन्होंने आगे बताया कि जब भी वे किसी पार्टी या इवेंट में मिलते, एक-दूसरे का गर्मजोशी से स्वागत करते थे।

ये भी पढ़ें:  शेफाली जरीवाला के निधन पर बड़ा खुलासा: करीबी दोस्त ने बताई आखिरी रात की पूरी कहानी

 

इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए जताया शोक

हरमीत सिंह ने शेफाली के निधन के बाद इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया था। उन्होंने लिखा “शेफाली के अचानक और असमय निधन की खबर सुनकर मैं पूरी तरह टूट गया हूं। यकीन नहीं हो रहा है कि वो अब नहीं रहीं।” हरमीत ने बातचीत के दौरान शेफाली के पति पराग त्यागी, माता-पिता और बहन शिवानी जरीवाला के लिए भी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

PunjabKesari

शादी और तलाक की कहानी

शेफाली और हरमीत ने साल 2005 में शादी की थी। हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नहीं चला और 2009 में दोनों का तलाक हो गया। बावजूद इसके, दोनों के बीच सम्मान और दोस्ती का रिश्ता बना रहा।

फैन्स और इंडस्ट्री सदमे में

शेफाली जरीवाला का यूं अचानक चला जाना उनके फैन्स और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा सदमा है। ‘बिग बॉस 13’ में नजर आ चुकीं शेफाली को उनके को-कंटेस्टेंट्स और दोस्तों ने सोशल मीडिया पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static