घर से निकलने से पहले जपे प्रेमानंद जी का बताया हुआ यह मंत्र, नहीं होगा Accident !
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 09:07 AM (IST)

नारी डेस्क: इन दिनों हर तरफ बस हादसों की ही खबर आ रही है। कभी प्लेन क्रैश तो कभी बाढ़ या आसमानी आफत के चलते लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इन सब से चिंतित प्रेमानंद महाराज जी ने एक ऐसे मंत्र के बारे में बताया है जो व्यक्ति को किसी भी तरह के हादसे या अनहोनी से बचएगा। इस मंत्र को बेहद ही शक्तिशाली और प्रभावशाली माना गया है। आइए इसे विस्तार से समझते हैं:
मंत्र:
ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः। इसका अर्थ है: "हे कृष्ण, वासुदेव के पुत्र, हरि, परमात्मा, मैं आपको नमन करता हूं, जो कष्टों का नाश करते हैं, हे गोविंद, मैं आपको बार-बार नमस्कार करता हूं।" यह मंत्र भगवान कृष्ण की स्तुति और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए जाप किया जाता है।
इस मंत्र की विशेषताएं
यह मंत्र नकारात्मक ऊर्जा, हादसे, दुर्घटनाओं या किसी अनहोनी से रक्षा करता है। यह व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है। मानसिक तनाव, भय या चिंता में यह मंत्र मानसिक शांति देता है। श्रीकृष्ण की कृपा जीवन में स्थिरता, प्रेम और समाधान लाती है। प्रेमानंद जी महाराज ने इस मंत्र को संकटमोचक और चमत्कारी बताया है। उनका कहना है कि जिसने भी इस मंत्र को श्रद्धा से जपा, वह अनेक बार मौत के मुंह से भी सुरक्षित लौटा।
इन पांच संतों का करें समरण
इसके अलावा प्रेमानंद जी महाराज ने यह भी बताया कि जब आप घर से निकले तो पांच संतों को समरण कर लें। स्वामी हरिदास जी की जय, जय हरीवंश महाप्रभु की जय, जय हरिराम व्यास जी की जय, सनातन जी की जय, हरिराम व्यास जी की जय जय करके ही घर से निकलें। प्रेमानंद जी महाराज का कहना हे कि जो लोग राधावल्लभ की सेवा करने वालों का जप करते हैं उनका बाल भी बांका नहीं हो सकता है। जो व्यक्ति हरी नाम का जप करते हैं ऐसे लोग विजय प्राप्त करते हैं।