नीलांशी ने तोड़ा अपने ही लंबे बालों का रिकार्ड, गिनीज बुक में नाम दर्ज

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 01:26 PM (IST)

दुनिया में लोगों को अलग-अलग तरह के कई शौक होेते है। कोई लंबे नाखून रखने के शौकीन होते है तो कुछ लंबे बाल। आज हम आपको ऐसी ही एक लड़की के बारे में बताने जा रहे है जिसने अपने लंबे बालों के चलते एक नहीं बल्कि दूसरी बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है। गुजरात की रहने वाली नीलांशी पटेल जिसके नाम दुनिया के सबसे लंबे बाल होने का रिकॉर्ड दर्ज है। 

 

PunjabKesari

6 साल की उम्र के बाद नहीं कटवाए बाल 

ऐसा नहीं है कि नीलांशी को शुरु से ही लंबे बाल पसंद थे इसलिए उसने कभी बाल कटवाए नहीं। दरअसल एक बार जब नीलांशी बाल कटवाने के लिए गई तो नाई ने उसके बाल काटे तो उसे अपना हेयर कट बिल्कुल पसंद नहीं आया। जिसके बाद नीलांशी पटेल ने बाल न कटवाने का फैसला लिया। इसके बाद एक बार गोवा ट्रिप के दौरान कुछ विदेशी पर्यटकों ने उसके साथ फोटो क्लिक करने का रिक्वेस्ट किया। जिसके बाद जब नीलांशी ने रिकॉर्ड चेक किए और बाल बढ़ाने शुरु किए ताकि वह दुनिया में सबसे लंबे बाल रखने का रिकॉर्ड बना सके। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Friends call her Rapunzel - Nilanshi Patel has been growing her hair since she was six years old following a bad experience at the hairdressers 💇🏽‍♀️ The 16-year-old from Gujarat, India, has set a new record for the longest hair on a teenager, with lengthy locks that measure 170.5 cm (5 ft 7 in). "I got my hair cut, a really bad haircut. So, then I decided that I won’t cut my hair. I decided that when I was six and have not cut it since," she explained. Nilanshi recently appeared on a brand-new TV series of record breaking, La Notte dei Record (The Night of Records) on Italy's @tv8it. "People think that I face so many problems with my hair, but I don't face any problems, I do sports and all the things with my hair. It's a lucky charm for me!" "I style it is as a long braid or as a bun on the top of my head. When I am going to an occasion, or when I am playing table tennis, I bun my hair on my head so that it is comfortable for me." ___________________________________________________ #longhair #hair #hairstyles #lanottedeirecord #guinnessworldrecords #officiallyamazing #longhairstyles #longhairdontcare #rapunzel

A post shared by Guinness World Records (@guinnessworldrecords) on Jan 6, 2019 at 10:14am PST

190 सेटीमीटर लंबे बाल का बनाया रिकॉर्ड 

नीलांशी ने 2018 में 5 फुट 7 इंच ( 170.5 सेमी) लंबे बाल होने का रिकॉर्ड बनाया था। अब अपने ही बनाए हुए रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नीलांशी ने 190 सेटीमीटर लंबे बाल होने का रिकॉर्ड बनाया है। नीलांशी हफ्ते में एक बार ही बालों को धोती है और उन्हें संभालने में उसकी मां मदद करती है। नहाने के बाद बालों को सुखाने और सेट करने में उसे तकरीबन डेढ़ घंटा लग जाता है। बालो को वह धूप या हेयर ड्रायर की मदद से सुखाती है। 

PunjabKesari

दोस्त बुलाते है रॉपन्जेल 

लोगों को लगता है कि लंबे बालो के कारण उसे कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा लेकिन ऐसा नहीं है। वह टेनिस की प्लेयर है और साथ ही स्कूल की बाकी गतिविधियों में भी भाग लेती है। वह आसानी से अपने बालों को संभाल लेती है। वहीं नीलांशी को उसके दोस्त रॉपन्जेल कहकर बुलाते है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

khushboo aggarwal

Recommended News

Related News

static