नीलांशी ने तोड़ा अपने ही लंबे बालों का रिकार्ड, गिनीज बुक में नाम दर्ज
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 01:26 PM (IST)
दुनिया में लोगों को अलग-अलग तरह के कई शौक होेते है। कोई लंबे नाखून रखने के शौकीन होते है तो कुछ लंबे बाल। आज हम आपको ऐसी ही एक लड़की के बारे में बताने जा रहे है जिसने अपने लंबे बालों के चलते एक नहीं बल्कि दूसरी बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है। गुजरात की रहने वाली नीलांशी पटेल जिसके नाम दुनिया के सबसे लंबे बाल होने का रिकॉर्ड दर्ज है।
6 साल की उम्र के बाद नहीं कटवाए बाल
ऐसा नहीं है कि नीलांशी को शुरु से ही लंबे बाल पसंद थे इसलिए उसने कभी बाल कटवाए नहीं। दरअसल एक बार जब नीलांशी बाल कटवाने के लिए गई तो नाई ने उसके बाल काटे तो उसे अपना हेयर कट बिल्कुल पसंद नहीं आया। जिसके बाद नीलांशी पटेल ने बाल न कटवाने का फैसला लिया। इसके बाद एक बार गोवा ट्रिप के दौरान कुछ विदेशी पर्यटकों ने उसके साथ फोटो क्लिक करने का रिक्वेस्ट किया। जिसके बाद जब नीलांशी ने रिकॉर्ड चेक किए और बाल बढ़ाने शुरु किए ताकि वह दुनिया में सबसे लंबे बाल रखने का रिकॉर्ड बना सके।
190 सेटीमीटर लंबे बाल का बनाया रिकॉर्ड
नीलांशी ने 2018 में 5 फुट 7 इंच ( 170.5 सेमी) लंबे बाल होने का रिकॉर्ड बनाया था। अब अपने ही बनाए हुए रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नीलांशी ने 190 सेटीमीटर लंबे बाल होने का रिकॉर्ड बनाया है। नीलांशी हफ्ते में एक बार ही बालों को धोती है और उन्हें संभालने में उसकी मां मदद करती है। नहाने के बाद बालों को सुखाने और सेट करने में उसे तकरीबन डेढ़ घंटा लग जाता है। बालो को वह धूप या हेयर ड्रायर की मदद से सुखाती है।
दोस्त बुलाते है रॉपन्जेल
लोगों को लगता है कि लंबे बालो के कारण उसे कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा लेकिन ऐसा नहीं है। वह टेनिस की प्लेयर है और साथ ही स्कूल की बाकी गतिविधियों में भी भाग लेती है। वह आसानी से अपने बालों को संभाल लेती है। वहीं नीलांशी को उसके दोस्त रॉपन्जेल कहकर बुलाते है।