अगले साल कोरोना से बिगड़े हालात हो सकते हैं ठीक, लेकिन फ्लू से बढ़ेगी परेशानी
punjabkesari.in Friday, Nov 12, 2021 - 04:56 PM (IST)
कई देश कोरोना से जंग जीतते हुए दिखाई दे रहे हैं। पश्चिमी देशों में कोविड -19 के नए मामलों में काफी कमी आई है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि दुनिया के अधिकांश हिस्सों में अगले साल जीवन सामान्य हो सकता है। लेकिन महामारी का खतरा पूरी तरह से दूर होने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है क्याेंकि सर्दी के मौसम में लोग फ्लू के संपर्क में ज्यादा आएंगे जो अपने आप में एक चिंता का विषय है।
लोगों को गंभीर रूप से बीमार करेगा फ्लू
इस संभावना के पीछे सफलता और विफलता दोनों है। । सफलता यह है कि बहुत बड़ी संख्या में लोगों को टीका लगाया गया है और नई दवाएं अब मृत्यु के जोखिम को काफी कम कर रही है। विफलता यह है कि जब जब फ्लू का प्रकोप शुरू होगा तो यह अधिकाधिक लोगों को प्रभावित करेगा और सामान्य परिस्थितियों के मुकाबले अब लोगों को गंभीर रूप से बीमार करेगा।
फ्लू बढ़ने की वजह
-इसकी एक मुख्य वजह टीकाकरण के खराब रिकॉर्ड है।
-लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही भी बड़ी समस्या
-मास्क को लेकर गंभीर नहीं लोग
ठीक होने में लग सकते हैं 7 -10 दिन
कोविड की तुलना में फ्लू बहुत जल्दी ठीक होता है। इसके लक्षण 2-4 दिनों बाद दिखाई देते हैं, ऐसे में ठीक होने में 7 -10 दिन लग सकते हैं। नेकिन अच्छी बात यह है कि हमारे पास एंटी फ्लू वैक्सीन उपलब्ध हैं जो संक्रमण का जोखिम तो कम करते ही हैं, गंभीर बीमारियों से भी बचाते हैं। हालांकि एंटी फ्लू वैक्सीन, कोरोना वैक्सीन जीतनी प्रभावी नहीं है।
सामान्य फ्लू के लक्षण:
-बुखार
-सिर दर्द
-बदन दर्द
-गले में खराश
-नाक बहना
-साइनस
-बलगम
-छींक
पिछले सरल कम आए मामले
गौर करने वाली बात है कि पिछली साल पूरी दुनिया में फ्लू के केस बहुत कम आए थे। इसकी मुख्य वजह थी सोशल डिस्टेंसिंग, स्कूलों का बंद होना, मास्क पहनना यात्राओं में कमी होना। . साल 2020-21 के फ्लू सीजन में अमेरिका में फ्लू की वजह से 1 लाख में 4 लोग अस्पताल में भर्ती हुए थे। इसके अलावा फ्लू की वजह से होने वाली मौतों में 95 फीसदी की कमी आई थी।