बिगड़ा महिलाओं की रसोई का हिसाब! आज से महंगा हुआ LPG सिलेंडर
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 08:44 AM (IST)

नारी डेस्क: सरकार ने सोमवार को रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की भारी बढ़ोतरी कर आम आदमी को काफी झटका दे दिया है। रसोई गैस की कीमत में यह बढ़ोतरी उज्ज्वला - गरीब लाभार्थी जिन्हें मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन मिला है - और सामान्य उपयोगकर्ताओं के लिए होगी और यह 8 अप्रैल से प्रभावी होगी। तेल मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी जानकारी दी।
मार्च में कम हुए थे दाम
उज्जवला उपयोगकर्ताओं के लिए रसोई गैस की कीमत राष्ट्रीय राजधानी में मौजूदा 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर हो जाएगी। सामान्य उपभोक्ताओं के लिए अब यही कीमत 853 रुपये होगी। स्थानीय करों के आधार पर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दरें हैं। पिछली बार पिछले साल मार्च में इन्हें संशोधित किया गया था, जब इनमें 100 रुपये की कटौती की गई थी।
इन शहरों में ये है कीमत
शहर नई कीमत
लखनऊ ₹890.50
मुंबई ₹852.50
कोलकाता ₹879.00
पटना ₹942.50
चंडीगढ़ ₹862.50
गुरुग्राम ₹861.50
फरीदाबाद ₹854.50

महिलाएं हुई निराश
ऐसे में महिलाओं का कहना है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो उन्हें फिर से चूल्हे पर ही खाना बनाना पड़ेगा। देश की राजधानी दिल्ली में अब तक जो 14.2 किलोग्राम का घरेलू गैस सिलेंडर ₹803.00 में मिलता था, 8 अप्रैल से यही सिलेंडर अब ₹853.00 में मिलेगा। पुरी का कहना है कि "मौजूदा कीमतों पर, उज्ज्वला परिवार के लिए एलपीजी का उपयोग करके प्रतिदिन खाना पकाने की लागत लगभग 6.10 रुपये और सामान्य उपयोगकर्ताओं के लिए 14.58 रुपये है, जो उचित है।" उन्होंने कहा कि दरों की हर महीने समीक्षा की जाएगी और किसी भी नरमी का लाभ उपभोक्ताओं को दिया जाएगा। 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी केवल भविष्य की लागत को कवर करेगी और पिछली लागत के लिए, तेल मंत्रालय वित्त मंत्रालय से बजटीय सहायता मांगेगा।