रणबीर- आलिया की तरह 13 अप्रैल से नीतू और ऋषि कपूर का भी है बेहद खास कनेक्शन
punjabkesari.in Wednesday, Apr 13, 2022 - 10:18 AM (IST)

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी का काउंटडाउन शुरु हो गया है। जल्द ही दोनों एक प्यारे से रिश्ते में बंधकर जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहे हैं। खबरों की मानें तो 13 अप्रैल यानी कि आज से दोनों की शादी के फंक्शन शुरु हाेने जा रहे हैं। इस सब के बीच एक बात जो गौर करने वाली है वो यह है कि 13 तारीख आलिया- रणबीर के साथ- साथ नीतू और ऋषि कपूर के लिए भी काफी मायने रखती है।
यह बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि 43 साल पहले 13 अप्रैल को ही ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने सगाई की थी और आज इस दिन उनका बेटा नई शुरुआत करने जा रहा है। रणबीर के माता- पिता की प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी। दोनों की सगाई ‘याराना’ की शूटिंग के दौरान हुई थी लेकिन दिलचस्प बात है कि उस वक्त ऋषि अपनी सगाई से भी अंजान थे।
ऋषि कपूर और नीतू सिंह की सगाई का किस्सा बड़ा ही मजेदार था। नीतू कपूर को पहली ही नजर में दिल दे बैठने वाले एक्टर माता-पिता को अपने प्यार के बारे में बताने में डरते थे। ऐसे में उनकी बहन ने इस रिश्ते को अगले पड़ाव तक पहुंचाया। ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी में इस बात का जिक्र करते हुए बताया था कि- एक बार उनके परिवार ने एक सगाई के फंक्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली बुलाया था। वह तब अंजान थे कि परिवार उन्हीं की सगाई प्लान करके बैठा है।
ऋषि कपूर को अंदाजा तक नहीं था कि उनके दोस्तों के साथ मिलकर बहन रितु ने सगाई की पूरी प्लानिंग कर ली है। उस समय दिलीप साहब ने उन्हे मजाकिया अंदाज में कहा था मुझे बेवकूफ मत बनाओ आप वहां अपनी सगाई करने जा रहे हैं लेकिन उन्हें खुद नहीं पता था कि यह बात सच हो जाएगी। हिंदी सिनेमा जगत में 1970 और 1980 के दशक के शीर्ष कलाकारों में शुमार रहीं नीतू कपूर ने ऋषि कपूर के साथ शादी के तुरंत बाद महज 21 साल की उम्र में अभिनय को अलविदा कह दिया था।
हाल ही में नीतू कपूर ने कहा था कि- ऋषि कपूर के जाने से उनके जीवन में एक बहुत बड़ा खालीपन आ गया है और वह खुद को काम में व्यस्त रखकर इस गहरे दुख से धीरे-धीरे उबरने की कोशिश कर रहीं हैं। उन्होंने इसका श्रेय अपने बेटे रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी को देते हुए कहा था कि दोनों ने ही उन्हें मानसिक रूप से व्यस्त रहने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

Festivals of july month 2022: जुलाई के पहले पखवाड़े के ‘व्रत-त्यौहार’ आदि

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

Ashadha gupt Navratri 2022: इस विधि से करें घट स्थापना, पूरी होगी हर कामना