रॉकस्टार गर्ल Nargis Fakhri ने गुपचुप रचाई शादी अब स्विट्जरलैंड में मना रही हैं हनीमून!

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 05:56 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस नरगिस फाखरी, जो अपनी फिल्म 'रॉकस्टार' के जरिए रणबीर कपूर के साथ डेब्यू कर चुकी हैं, ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड टोनी बेग से गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। एक समय वह उदय चोपड़ा के साथ अपने रिश्ते को लेकर मीडिया की सुर्खियों में थीं, लेकिन अब उनकी जिंदगी में नया मोड़ आया है।

गुपचुप तरीके से हुई शादी

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नरगिस और टोनी ने लॉस एंजिल्स में एक निजी समारोह में शादी रचाई। यह शादी पिछले हफ्ते एक फाइव स्टार होटल में हुई थी, जहां केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त मौजूद थे। शादी के बाद, नरगिस और टोनी दोनों ने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी तरह की तस्वीरें न खींची जाएं। अब एक्ट्रेस अपने हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड में हैं और वहां अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं।

Nargis Fakhri is married to her bf Tony Beig
byu/ExtraStudy1399 inBollyBlindsNGossip

हनीमून पर स्विट्जरलैंड में हैं नरगिस फाखरी

नरगिस फाखरी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर स्विट्जरलैंड में हनीमून की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनके हाथों में शादी की अंगूठी भी दिख रही है और वह अपने पति टोनी के साथ पूल में एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं। इसके अलावा, नरगिस ने टोनी की स्टोरीज को भी री-शेयर किया है, जिससे यह पुष्टि होती है कि दोनों वाकई में एक साथ हनीमून मना रहे हैं।

PunjabKesari

नरगिस और टोनी का प्यार

नरगिस और टोनी का रिश्ता 2022 से चल रहा है। दोनों ने 2022 में डेटिंग शुरू की थी और अब तीन साल बाद उन्होंने एक-दूसरे से शादी कर ली है। टोनी का जन्म कश्मीर में हुआ है और वह फिलहाल लॉस एंजिल्स में रहते हैं। नरगिस ने अभी तक अपनी शादी पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते की खुशियां साफ दिख रही हैं।

कौन हैं टोनी

बता दें कि टोनी का जन्म कश्मीर में हुआ। वह अमेरिका में रहते हैं, वहीं नरगिस का घर मुंबई और न्यूयॉर्क दोनों शहरों में हैं। नरगिस से 40 साल के टोनी की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी। लॉस एंजिल्स में टॉनी अपना बिजनेस चलाते हैं। हालांकि, उनके बिजनेस से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है। नरगिस और टोनी अक्सर एक-दूसरे के साथ घूमते-फिरते रहते हैं। साथ वक्त बिताते हुए उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं।

ये भी पढ़े: दुल्हन के मुंह पर कालिख पोतकर घुमाते हैं लोग, बेहद अजीब है इस देश का ये रिवाज

PunjabKesari

नरगिस फाखरी का डेटिंग पर क्या था कहना?

नरगिस फाखरी ने एक पुराने इंटरव्यू में अपने रिश्ते के बारे में कहा था, "मैं ज्यादा डिटेल्स में नहीं जाना चाहती, लेकिन हां, मेरी जिंदगी में कोई है। मैं बहुत खुश हूं।" जब उनसे पूछा गया कि वह अपना रिश्ता ऑफिशियल कब करेंगी, तो एक्ट्रेस ने कहा था, "ऑफिशियल क्या है? यहां तक ​​कि जो लोग शादीशुदा हैं वो भी ऑफिशियल नहीं हैं! अच्छा प्रेम वह है जो स्थिर हो; यह कुछ ऐसा है जो आपको सामान्य और घर जैसा महसूस कराता है।"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static