शर्मनाक! 3 साल के बच्चे की लाश उठा भटकती रही मां नहीं मिली एंबुलेंस
punjabkesari.in Saturday, Apr 11, 2020 - 03:49 PM (IST)
कोरोनावायरस के कारण जहां हर तरफ लॉकडाउन है, सभी स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता लोगों का इलाज करने पर जुटे है वहीं इस बीच बिहार के जहानाबाद में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण तीन साल के मासूम को अपनी जान गंवानी पड़ी।
मामला बिहार जहानाबाद का है जहां एक मां अपने बिमार बच्चे को गोद में लिए इधर-उधर उस इंतजार में भटकती रही कि शायद उसके बच्चे को बचाने कोई आ जाए लेकिन बदकिस्मती से न तो उस मां को कोइ एंबुलेंस मिली और न ही किसी अस्पताल ने उस तीन साल के बच्चे की जिम्मेदारी ली और इसी एक लापरवाही के कारण उस बच्चे को अपनी जान तक गंवानी पड़ी।
बच्चे के पिता के अनुसार उनके बेटे की तबीयत पिछले दो-तीन दिन से खराब थी। बच्चे को सर्दी, खांसी और बुखार था। बच्चे का इलाज करवाने जब माता पिता उसे अस्पताल जहानाबाद सदर लेकर आए तो उसे पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया। साथ ही लाचार पिता का ये भी आरोप है कि अस्पताल ने उन्हें एंबुलेंस तक देने से मना कर दी जिसके चलते मां बाप अपने बच्चे की जान बचाने के लिए पैदल ही इधर उधर भटकते रहे।
हाथों में 3 साल के बच्चे की लाश लेकर बदहवास भागती ये मां बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली की गवाह है। जहां एम्बुलेंस न मिलने की वजह से मासूम की जान चली गई। बच्चे को पहले अरवल से जहानाबाद रेफर किया, फिर जहानाबाद से पटना।
— Utkarsh Kumar Singh (@UtkarshSingh_) April 10, 2020
मरने के बाद शव ले जाने के लिए भी एम्बुलेंस नहीं मिली। pic.twitter.com/h1gArUzAz2
हद तो तब हो गई जब मां अपने बच्चे का शव लिए इधर उधर भागती रही, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही इससे साफ छलकती है। घटना के बाद जहानाबाद जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि उन्हें अभी इस घटना की कोई जानकारी नही है और अगर अस्पताल प्रशासन ने सच में ऐसा किया होगा तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।