Bharat Jain: सवा करोड़ का घर, किराए पर दी हैं दुकानें...ये है सबसे अमीर भिखारी

punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2023 - 12:54 PM (IST)

जब भी आप अमीर शब्द सुनते हो, आपके दिमाग में मुकेश अंबानी, रतन टाटा और आडनी जैसे नाम आते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि एक आदमी के पास दौलत हो लेकिन वो भिखारी हो। जी हां, बिल्कुल सही सुना अपना। आज हम आपको ऐसे भिखारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके पास करोड़ों की दौलत है, इतनी की उसे सबसे अमीर भिखारी बोलना गलत नहीं होगा। बता दें इसके पास पूरे 7 करोड़ की संपत्ति है। आमतौर पर ये देखा गया है कि जो आदमी पैसों के संकट से जूझ रहा होता है, उसको खाने के लाले पड़े होते हैं। फटे कपड़े, बिखरे बालों और हाथ में कटोरा लिए ये आपको हर सड़क और चौराहे पर मिल जाएंगे। ये समाज के गरीब वर्ग से ताल्लुक रखते हैं। लेकिन मुंबई के भरत जैन ने इस अपना पेश बना लिया है। आइए आपको थोड़ा और बताते हैं इसके बारे में...

PunjabKesari

दुनिया का सबसे अमीर भिखारी है भरत जैन

भरत की ग्लोबल तौर पर दुनिया के सबसे अमीर भिखारी के रूप में पहचान बन गई है। करोड़ों के संपत्ति होने के बाद भी इन्हें मुंबई की सड़कों पर भीख मांगते देखा जाता है। बचपन में इन्हें आर्थिक तंगी देखी तो शिक्षा भी प्राप्त नहीं कर पाए। इनकी शादी हो चुकी हैं और दो बेटें भी हैं।

हर महीने भीख मांग कर करते हैं 60 हजार से ज्यादा की कमाई

रिपोर्ट्स की मानें तो भीख मांगने से ही उनकी मंथली कमाई 60 हजार रुपये से लेकर 75 हजार रुपये तक होती है। वहीं उनका मुंबई में 1.2 करोड़ के मूल्य का 2 बेडरूम फैल्ट भी है और ठाणे में दो दुकानें भी हैं, जहां से उन्हें हर महीने 30 हजार रूपये का किराया भी मिलता है। भरत जैन को अक्सर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस या आजाद मैदान जैसे प्रमुख स्थानों पर भीख मांगते देखा जा सकता है। इतनी संपत्ति होने के बावजूद भरत जैन मुंबई की संड़कों पर भीख मांगने का काम करते हैं। भरत जैन 10 से 12 घंटे के भीतर प्रति दिन दो हजार रुपये से लेकर 2500 रुपये जुटा लेते हैं।

PunjabKesari

भरत के बच्चे पढ़ते हैं कॉन्वेंट स्कूल में 
अपने व्‍यवसाय से इनकम होने के बावजूद भरत जैन और उनका परिवार मुंबई के परेल में 1BHK डुप्लेक्स निवास में रहता है।  उनके बच्‍चे कॉन्‍वेंट स्‍कूल में पढ़ते हैं। इसक अलावा परिवार के अन्य सदस्य एक स्टेशनरी स्टोर संचालित करते हैं, जो आय का अन्‍य सोर्स है। लेकिन भरत अब भीख मांगन को अपनी जॉब की तरह देखते हैं और परिवार वालों के माना करने पर भी रोज भीख मांगने निकल जाते हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static