5 करोड़ के बंगले में रहती हैं साइना नेहवाल, तस्वीरों में देखें अंदर की खूबसूरती
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 04:31 PM (IST)

नारी डेस्क: भारत की मशहूर स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बड़ा खुलासा किया है और बताया कि वह अपने पति पारुपल्ली कश्यप से अलग हो गई हैं। साइना नेहवाल ने भारतीय खेल जगत में अपना नाम बड़े गर्व के साथ बनाया है। वह भारत की पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जिन्होंने ओलंपिक में मेडल जीता। इसके अलावा, वे दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी भी हैं।
साइना की नेटवर्थ और आलीशान घर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइना नेहवाल की कुल नेटवर्थ लगभग 36 करोड़ रुपये बताई गई है। उन्होंने 2015 में हैदराबाद में एक शानदार और आलीशान घर खरीदा था, जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है। इस घर में हर तरह की लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं। घर की सजावट और इंटीरियर काफी आकर्षक और क्लासी है, जो देखने वालों के लिए एक प्रेरणा बनती है।
साइना नेहवाल अपने घर में सबसे ज्यादा वक्त लिविंग रूम में बिताती हैं। यह कमरा उनके पिता और प्यारे पालतू कुत्ते के साथ बिताने के लिए खास है। लिविंग रूम के बीच में नीची लकड़ी की एक कॉफी टेबल है, जिसके चारों ओर काले रंग के सॉफ्ट लेदर के सोफे रखे गए हैं। इन सोफों पर काले और नीले मखमली कुशन भी सजाए गए हैं। लिविंग रूम की बड़ी कांच की खिड़की कमरे में खूब धूप लाती है, जिससे यह कमरा दिनभर रोशन रहता है।
ये भी पढ़े: वास्तु के हिसाब से ऐसे बनवाएं अपनी किचन, सेहत और स्वाद का यूं लगेगा तड़का
वॉलपेपर और सजावट
लिविंग रूम की दीवारों पर ब्राउन रंग का वॉलपेपर लगा हुआ है, जिस पर सुनहरे रंग के सुंदर डिजाइन बने हैं। यह कमरे को एक खास सजावट देता है। छत से एक सुंदर कांच का झूमर लटका है, जो न केवल रोशनी बढ़ाता है बल्कि कमरे की खूबसूरती में भी चार चांद लगाता है। लिविंग रूम के एक कोने में साइना का वर्कस्टेशन भी है। यहां लकड़ी का डेस्क, मॉनिटर और कई अलमारियां व दराजें रखी हैं, जो उनके काम के लिए पूरी तरह से व्यवस्थित है।
किचन और डाइनिंग एरिया
किचन और डाइनिंग एरिया घर के हॉल के ठीक पीछे स्थित है। यहां एक डार्क कलर की लकड़ी की डाइनिंग टेबल और मैचिंग कुर्सियां हैं। साइना का किचन बड़ा और मॉड्यूलर है। इसमें लकड़ी के कैबिनेट्स, काले रंग के काउंटर टॉप्स और सफेद संगमरमर का फर्श है। किचन की बड़ी खिड़कियां लिविंग रूम जैसी ही हैं, और दीवारों पर सफेद टाइलें लगी हुई हैं, जो सफाई और सुंदरता दोनों का ध्यान रखती हैं।
खिताबों की अलमारी
साइना ने अपने खेल जीवन में कई खिताब जीते हैं। अपने घर के एक कोने में उन्होंने अपनी ट्रॉफियों के लिए एक बड़ी कांच की अलमारी बनाई है, जिसमें उनकी सारी ट्रॉफियां सजी हुई हैं। यह अलमारी लकड़ी के पैनल वाली है और उसके आसपास का फर्नीचर डार्क शेड में रखा गया है, जो सफेद मार्बल से बेहतरीन मेल खाता है।
बेडरूम का कम्फर्ट और डेकोर
साइना के घर में उनका बेडरूम सबसे खास जगह है। इस कमरे की एक दीवार पर बड़ी और खूबसूरत पेंटिंग लगी है, जो क्रीमी रंगों में बनी हुई है और बाइबिल की तस्वीर जैसी दिखती है। साइना अक्सर यहां अपने कुत्ते के साथ आराम करती या सेल्फी लेती दिखाई देती हैं। इस कमरे का रंग मिट्टी जैसे प्राकृतिक रंगों में है, जो लिविंग रूम के रंगों से पूरी तरह मेल खाता है।
बालकनी और गार्डन एरिया
घर के बाहर का हिस्सा भी बहुत सुंदर है। बाहरी दीवारें हल्के पीले और सफेद रंगों से रंगी हुई हैं। यहां रंग-बिरंगे फूल और हरे-भरे पौधे लगाए गए हैं, जो आंखों को सुकून देते हैं। घर में एक बालकनी भी है, जहां लकड़ी के पैनल वाली बाउंड्री है और बड़े-बड़े गमलों में कई पौधे लगे हैं।