सलमान खान ने अचानक बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, करोड़ों में हुई डील

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 07:26 PM (IST)

नारी डेस्क: हिंदी फिल्म जगत के अभिनेता और निर्माता सलमान खान ने मुंबई महानगर के बांद्रा पश्चिम इलाके में एक बहुमंजिले आवासीय टावर में अपना एक अपाटर्मेंट और पार्किंग की कुछ जगह 5.35 करोड़ रुपये में बेची है। ऑनलाइन रियल एस्टेट बाजार मंच स्क्वायरयाडर्.कॉम ने महाराष्ट्र सरकार के पंजीकरण महानिरीक्षक (आईजीआर) की वेबसाइट के आंकड़ों की समीक्षा के आधार पर बुधवार को बताया कि इस सम्पत्ति की बिक्री इसी माह पंजीकृत करायी गयी ।

PunjabKesari
 बाजार मंच फर्म ने एक विज्ञप्ति में कहा- ‘ संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों के अनुसार, अभिनेता सलमान खान ने मुंबई के बांद्रा पश्चिम में 5.35 करोड़ रुपये में एक अपाटर्मेंट बेचा। इसका लेनदेन जुलाई 2025 में पंजीकृत किया गया।' दस्तावेजों के अनुसार यह अपाटर्मेंट शिव अस्थान हाइट्स में स्थित है। इसका निर्मित क्षेत्रफल 122.45 वर्ग मीटर ( करीब 1,318 वर्ग फुट) है। 
PunjabKesari

इसमें तीन कार पार्किंग का सौदा भी शामिल हैं। विज्ञप्ति के अनुसार इस सौदे से राज्य सरकार को राजस्व के रूप में 32.01 लाख रुपये के स्टांप शुल्क और 30,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क प्राप्त हुआ। सलमान खान 1990 के दशक से हिंदी फिल्मों में काम कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static