मांस की दुकानें बंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस.... सावन मास के लिये कुछ यूं सज संवर रहे है शिवालय
punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 04:20 PM (IST)

नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पवित्र सावन मास की तैयारियां तेजी से चल रही है। श्रावण मास के प्रथम सोमवार यानी 14 जुलाई लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष तैयारियां कर रखी हैं, इसके तहत शिव मंदिरों के आसपास सोमवार के दिन मांस और अंडे की दुकानें बंद रखी जाएंगी, साथ ही शिव मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे और रूट डायवर्ट किए जाएंगे और ऐतिहासिक शिव मंदिरों को खूब सजाया गया है।
सजाए जा रहे हैं मंदिर
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 11 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है, जिसके तहत हर सेक्टर में पर्याप्त संख्या में पुलिस जवान कांवरियों की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। सावन में कांवड़ यात्रा के दौरान क्षेत्र से बड़ी संख्या में दूर-दराज के शिवभक्त पवित्र गंगाजल लेने के लिए ऐतिहासिक शिव मंदिर त्रिलोचन महादेव, गौरी शंकर धाम सुजानगंज, करसूल नाथ महादेव, पतालनाथ महादेव, गोमतेश्वर महादेव केराकत, पांचो शिवाला पुरानीबाजार में स्थित महादेव व राजेपुर स्थित सई गोमती के संगम स्थल पर पहुंचते हैं।
100 से अधिक शिवालयों का होगा जलाभिषेक
पैदल कांवड़ यात्रा के साथ बड़ी संख्या में डाक कांवड़ भी क्षेत्र से गुजरते हैं। उधर सावन माह के दौरान हाईवे पर भारी वाहन नहीं चलेंगे। इन मार्गों को अतिक्रमण मुक्त रखने, कांवड़ यात्रा मार्गों पर पुलिस पिकेट आदि तैनात करने, पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही कांवड़ यात्रा पर पैनी निगाह रखते हुए प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था की गई है। जिले में करीब 100 से अधिक शिवालयों में जलाभिषेक होता है।
इस बार बन रहा है संयोग
हालांकि प्रशासन की तरफ से प्रमुख शिवालयों में ही मजिस्ट्रेट व पुलिस फोर्स की तैनाती की जाती है। इसके अलावा शिव मंदिरों में हलका सिपाही गश्त करते रहते हैं। त्रिलोचन महादेव जलालपुर, दियावां महादेव मछलीशहर, गौरीशंकर महादेव सुजानगंज में सर्वाधिक भीड़ होती है। इन प्रमुख मंदिरों को जाने वाले मार्गों पर सोमवार को रूट डायवटर् किए जायेगे। जौनपुर के प्रसिद्ध ज्योतिष के विद्वान डॉक्टर रजनीकांत द्विवेदी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बार बहुत ही दुर्लभ संयोग है कि पवित्र श्रावण मास सोमवार 11 जुलाई से शुरू होकर सोमवार 09 अगस्त को समाप्त होगा, पूरे महीने में चार सोमवार पड़ेंगे। यह संयोग बहुत दिनों बाद आया है। यह संयोग देश के लिए कल्याणकारी है।