कॉपीराइट केस में फिर फसी नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री, मिला 5 करोड़ का लीगल नोटिस
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 01:47 PM (IST)

नारी डेस्क: नेटफ्लिक्स पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल' को लेकर मुश्किलें अभी खत्म होती नहीं दिख रही हैं। धनुष द्वारा नयनतारा और निर्माताओं के खिलाफ मुकदमा दायर करने के बाद, 2005 की हिट फिल्म 'चंद्रमुखी' के निर्माताओं ने अब कानूनी कार्रवाई की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी फिल्म के फुटेज का इस्तेमाल बिना अनुमति के डॉक्यूमेंट्री में किया गया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, मद्रास उच्च न्यायालय ने8 जुलाई को नेटफ्लिक्स और प्रोडक्शन कंपनी को कानूनी नोटिस जारी किया। ये नोटिस एपी इंटरनेशनल की याचिका के जवाब में जारी किए गए हैं, जिसके पास मूल निर्माता शिवाजी प्रोडक्शंस से फिल्म का कॉपीराइट है। कंपनी के पास 'चंद्रमुखी' के ऑडियो और गाने के वीडियो अधिकार हैं, कुछ देशों में ऑडियो कैसेट और सीडी के अधिकार शामिल नहीं हैं।
नोटिस में दावा किया गया है कि निर्माताओं और स्ट्रीमिंग दिग्गज ने बिना पूर्व अनुमति या लाइसेंस के फिल्म के फुटेज का इस्तेमाल किया और इसके बजाय यूट्यूब पर उपलब्ध फुटेज का इस्तेमाल किया। कंपनी ने कहा कि उन्होंने नोटिस जारी कर निर्माताओं से 5 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है। कथित तौर पर इसके बाद ही निर्माताओं ने कंपनी से अधिकार हासिल करने के लिए संपर्क किया।
कंपनी अब अदालत से स्थायी निषेधाज्ञा की मांग कर रही है ताकि निर्माताओं को 'चंद्रमुखी' के फुटेज का इस्तेमाल करने से रोका जा सके और डॉक्यूमेंट्री से ऐसे सभी क्लिप हटाने की मांग कर रही है। ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ का प्रीमियर नवंबर 2024 में नेटफ्लिक्स पर हुआ। यह डॉक्यूमेंट्री नयनतारा की व्यक्तिगत और पेशेवर यात्रा पर प्रकाश डालती है, जिसमें विग्नेश शिवन के साथ उनकी शादी और जुड़वां लड़कों के माता-पिता के रूप में उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया है।