खूबसूरत होने के साथ- साथ स्मार्ट बिजनेस वुमन भी है कैटरीना कैफ, घर बैठे ही कमा रही करोड़ों

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 04:45 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री कैटरीना कैफ आज 42 वर्ष की हो गयी। 16 जुलाई 1983 को हांगकांग में जन्मी कैटरीना कैफ को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये दो दशक हो चुके है और इस दौरान उन्होंने शाहरुख, सलमान, ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया है। बहुत कम लोग जानते हैं कि वह सफल एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक समझदार और दूरदर्शी बिजनेसवुमन भी हैं। 
PunjabKesari

कैटरीना की प्रोफेशनल जर्नी में "Kay Beauty" और Nykaa में निवेश, दोनों ही उदाहरण हैं कि उन्होंने अपने ब्रांड वैल्यू का कितना बेहतरीन उपयोग किया है। उन्होंने 2019 में अपना ब्यूटी ब्रांड, "के ब्यूटी" लॉन्च किया, जो अब भारत के प्रमुख सेलिब्रिटी-संचालित कॉस्मेटिक ब्रांडों में से एक है। इसके अलावा, उन्होंने 2018 में नायका (Nykaa) में 2.04 करोड़ रुपये का निवेश किया, जो 2021 तक बढ़कर 22 करोड़ रुपये हो गया था।  
PunjabKesari

कैटरीना ने एक बार कहा था- “Kay Beauty मेरी आत्मा के बहुत करीब है। ये मेरे लिए एक बच्चे की तरह है जिसे मैं प्यार से पालना और बड़ा होते देखना चाहती हूं।” खबरों की मानें तो कैटरीना की कुल संपत्ति लगभग 224 करोड़ रुपये है। यह फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट, स्टेज शो और उनके ब्यूटी ब्रांड से होने वाली कमाई से हासिल हुई है।

PunjabKesari
Nykaa की ग्रोथ के साथ कैटरीना का निवेश भी कई गुना बढ़ा। यह साबित करता है कि वह सिर्फ "ब्रांड फेस" नहीं, बल्कि स्मार्ट इन्वेस्टर भी हैं। उन्होंने सही समय पर सही प्लेटफॉर्म (Nykaa) के साथ पार्टनरशिप की। वर्ष 2005 में प्रदर्शित फिल्म मैने प्यार क्यों किया कैटरीना कैफ के सिने करियर की पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुयी। बताया जाता है कि यह फिल्म कैटरीना को सलमान खान की वजह से मिली थी।  वर्ष 2021 में कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल के साथ शादी कर ली। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static