Wedding Decor! आउटडोर वेडिंग के लिए बेस्ट हैं मंडप डैकोरेशन के ये आइडियाज

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 11:52 AM (IST)

शादी में दूल्हा-दुल्हन के कपड़े ही नहीं बल्कि खास वेडिंग डैकोरेशन भी बहुत जरूरी होती है। फिर चाहे डैकोरेशन वैडिंग हॉल की हो या फिर मंडप की सजावट। इस मार्डेन समय में लोग वैडिंग डैकोरेशन के साथ-साथ मंडप को भी खास अहमियत दे रहे हैं। अगर बात मंडप डैकोरेशन की करें तो इन दिनों मंडप की डैकोरेशन में अलग-अलग थीम का क्रेज देखा जा रहा हैं।

PunjabKesari

आजकल लोग मंडप आउटडोर लोकेशंस या वेडिंग वैन्यू के बाहर गार्डन एरिया में लगवाना पसंद करते हैं। अगर आप भी आउटडोर मंडप लगाने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे आइडियाज देंगे, जिससे आपकी सजावट में चार चांद लग जाएंगे। तो चलिए देखते हैं मंडप डैकोरेशन के लिए कुछ खास और हटके आइडियाज।

PunjabKesari

आउटडोर मंडप डैकोरेशन के लिए आप पिंक, पैस्टल कलरफुल फ्लॉवर से सजावट करवा सकते हैं। इससे आपकी डैकोरेशन में चार-चांद लग जाएंगे।

PunjabKesari

वैडिंग का वैन्यू  होटल, किला या किसी पेलेस में हैं तो मंडप भी रॉयल लुक में हो तो बेस्ट है। ऐसे में आप मंडप की सजावट इस तरीके से करवाकर उसे रॉयललुक दे सकते हैं।

PunjabKesari

अगर आप बीच किनारे शादी करने वाले है तो मंडप की सजावट इस तरीके से भी कर सकते हैं। फूलों से की गई सजावट आपकी शादी को भी कलरफुल बना देगी।

PunjabKesari

PunjabKesari

मंडप की सजावट के लिए आप फूलों की बजाए मंडप स्टैंड को आप सिल्क, जयपुरी या बनारसी प्रिंटेड चुनरी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

PunjabKesari

सिपंल तरीके से मंडप डैकोरेशन करना चाहते हैं तो आपके लिए यह आइडिया बिल्कुल परफेक्ट है।

PunjabKesari

PC- Filmy Shaadi

आउडडोर वेडिंग मंडप डैकोरेशन के लिए आप इस तरह के यूनिक आइडियाज भी चूज कर सकते हैं।

PunjabKesari
PunjabKesari

PC- Gadel Santana Photography

आउडडोर वेडिंग में इस तरह की गई मंडप डैकोरेशन आपकी वैडिंग को और भी शानदार बना देगी।

PunjabKesari

PC- Slice Of Life

PunjabKesari

PC- Banga Studios


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static