रेड हॉट साड़ी में मलाइका ने ढाई कयामत, कातिलाना अदाएं देख फैंस का धड़क उठा दिल

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 12:06 PM (IST)

नारी डेस्क: मलाइका अरोड़ा के संदर्भ में, यह कहना गलत नहीं होगा कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। दिवा अभिनेत्री हर पहनावे में कमाल की दिखती है और जब भी बाहर निकलती है, तो सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेती है। कल भी कुछ ऐसा ही हुआ, लाल साड़ी में वह जैसे ही कैमरे के सामने आई सब उन्हें देखते ही रह गए।

PunjabKesari
लाल साड़ी में मलाइका अरोड़ा एक ऐसा मोमेंट था, जिसे देखकर हमारा दिल धड़क उठा, वह इसमें बेहद ही हॉट और खूबसूरत लग रही थीं। फैशन डीवा की इस चमकवार साटन साड़ी ने पूरा माहौल ही बदल कर रख दिया। एक पॉलिश लुक के लिए, अभिनेत्री ने साड़ी को एक खास तरीके से स्टाइल किया, जिससे सामने की तरफ साफ प्लीट्स दिखाई दे रही थीं और ब्लाउज से जुड़ा पल्लू उनकी कमर को छिपा रहा था।

PunjabKesari

मलाइका ने इसके साथ शॉर्ट स्लीव्स सिंपल रेड फैब्रिक ब्लाउज कैरी किया। उन्होंने अपने लुक को रत्नों और गोल्डन डिटेलिंग से सजे भारी चोकर नेकलेस के साथ पूरा किया। उन्होंने पारंपरिक चूड़ियां भी पहनीं, जिसने उनके लुक को एक सादगी भरा स्पर्श दिया।उन्होंने अपने बालों को खुला रखने का फैसला किया। यह एक परफेक्ट लुक है, जिस पर कोई भी फिदा हो जाए।

PunjabKesari

मलाइका जानती हैं कि लोगों का दिल कैसे जितना है, उनके रेड-हॉट साड़ी लुक के हर तरफ चर्चे हो रहे हैं। फैंस का कहना है कि यह उनका अब तक का बेस्ट लुक है। दरअसल मलाइका अरोड़ा अपनी दोस्त सीमा सिंह की बेटी मेघना सिंह की सगाई में पहुंची थी, जहां उनके एक्स अर्जुन कपूर भी शमिल हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static