World Chocolate Day: बच्चों के लिए बनाए टेस्टी चॉकलेट मिल्कशेक
punjabkesari.in Thursday, Jul 07, 2022 - 12:24 PM (IST)
चॉकलेट हर व्यक्ति को पसंद होती है खासकर बच्चों को, अगर आपके बच्चे दूध नहीं पीते है तो आप उन्हें चाॅकलेट मिल्कशेक बनाकर दे सकते है। क्योंकि ये बच्चों को काफ़ी पंसद भी होता है। आप घर में ही बना सकते है स्वादिष्ट चॉकलेट मिल्कशेक इसकी खास बात यह है कि इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है और यह पीने में काफी टेस्टी होता है। आइए जानते है चॉकलेट मिल्कशेक बनाने की रेसिपी...
सामग्री
ठंडा दूध - 1 गिलास
कुचला हुआ डार्क चॉकलेट - 40ग्राम
कोको पाउडर - 2 बड़े चम्मच
चॉकलेट आइसक्रीम - 2 छोटे कप
बर्फ क्यूब्स - जरुरतनुसार
चीनी - जरुरतनुसार
ड्राई फ्रुटस - जरुरतनुसार
विधि
1. सबसे पहले एक मिक्सर लें और उसमें दूध, कुचला हुआ डार्क चॉकलेट, चॉकलेट आइस्क्रीम,चीनी और कोको पाउडर डालें और उसे झगदार होने तक मिक्स करें।
2. एक गिलास लें और उसमें मिक्स किया हुआ चॉकलेट मिल्कशेक डाल दे।
3. गिलास में मिल्क शेक डालने के बाद बर्फ क्यूब्स डाल दें।
4. गर्निश के लिए ड्राई फ्रुटस का इस्तेमाल करें।
5. ऐसे आपका चॉकलेट मिल्क शेक तैयार हो जाएगा।