लतिका चक्रवर्ती: 90 साल की उम्र में शुरू किया अपना बिजनेस

punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 05:30 PM (IST)

सपने देखने और उन्हें पूरा करने की कोई  उम्र नहीं होती। इस बात को सच कर दिखाया है 90 साल की बुजुर्ग महिला लतिका चक्रवर्ती ने। असम के ढुबरी की रहने वाली लतिका  जिन साड़ियों को पहनती नहीं हैं, उन पुरानी साड़ियों से खुद पोटली बैग बनाती हैं और ऑनलाइन बेचती हैं।

66 साल पुरानी सिलाई मशीन से बनाती हैं पोटली बैग

PunjabKesari

लतिका पोटली बैग की सिलाई का काम अपनी 66 साल पुरानी सिलाई मशीन से करती हैं। उनके बनाए बैग इंडिया में ही नहीं बल्कि ओमान, न्यूजीलैंड और जर्मनी जैसे कई अन्य देशों में भी पसंद किए जाते हैं।

बचपन से था सिलाई-कढ़ाई का शौक

PunjabKesari

लतिका को बचपन से ही सिलाई-कढ़ाई का शौक था। जब उनके बच्चे छोटे थे तो वह उनके लिए अपने हाथों से कपड़े सिला करती थीं। बच्चों के बड़े हो जाने के बाद वह बैग और गुड़िया बनाने लगीं और नाते-रिश्तेदारों को गिफ्ट भी किया करती हैं।

बहू ने पोटली बैग बनाकर बेचने का दिया सुझाव

PunjabKesari

एक इंटरव्यू में लतिका ने बताया कि इंटरनैट पर पोटली बैग बनाकर बेचने का आइडिया उन्हें उनकी बहू ने दिया था। उनकी बहू इस काम में उनकी मदद भी करती हैं। फिर पोते ने इसे ऑनलाइ बेचने में मदद की। आज उन्हें दुनिया भर से पोटली बैग के लिए ऑर्डर आते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Shiwani Singh

Related News

static