क्या आप भी शेयर करते हैं इयरफोन? फैल सकता है जानलेवा बैक्टीरिया डॉक्टर का अलर्ट

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 12:10 PM (IST)

नारी डेस्क: इयरफोन से गाने सुनने के नुकसानों के बारे में हम अक्सर सुनते रहते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक ही इयरफोन को कई लोग इस्तेमाल करें तो यह कितना खतरनाक हो सकता है? क्या आप भी अपने दोस्तों या परिवार के साथ इयरफोन शेयर करते हैं? तो ये  लेख आपके लिए है! हाल ही में डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि इयरफोन शेयर करने से न सिर्फ कानों में गंभीर संक्रमण हो सकता है, बल्कि ये जानलेवा बैक्टीरिया फैलाने का भी कारण बन सकता है। इयरफोन के जरिए बैक्टीरिया और वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से पहुंच सकते हैं, जिससे कान के पर्दे का फटना और सुनने में परेशानी जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। जानिए कैसे इयरफोन शेयर करना आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है और इसे सुरक्षित रखने के उपाय क्या हैं।

इयरफोन शेयर करने के नुकसानों की लिस्ट

कान में संक्रमण (Otitis externa): इयरफोन शेयर करने से कान में बैक्टीरिया और फंगस के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, जिससे कान का इन्फेक्शन हो सकता है।

कान का पर्दा फटना (Eardrum Rupture): इयरफोन के जरिए फैलने वाले बैक्टीरिया से कान के पर्दे में छेद या फटने की स्थिति बन सकती है, जिससे सुनने में गंभीर समस्या हो सकती है।

कान में दर्द और सूजन: इयरफोन को साझा करने से कान में दर्द और सूजन हो सकती है, जो लंबे समय तक परेशानी का कारण बन सकती है।

सुनने में समस्या और कान में जलन: नियमित रूप से इयरफोन शेयर करने से कान में जलन, चिढ़चिड़ापन और सुनने में दिक्कत हो सकती है, जो इलाज न करने पर बढ़ सकती है।

इयरफोन शेयर करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है! डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि इससे कानों में संक्रमण, दर्द, और सुनने में समस्याएं हो सकती हैं। जानिए इसके खतरों और बचाव के उपायों के बारे में।#earphones #earphonesharingrisks #earphonehygiene pic.twitter.com/NtJNsMhl15

— Nari (@NariKesari) April 3, 2025

मानसिक स्वास्थ्य पर असर

जब कई लोग एक ही इयरफोन का इस्तेमाल करते हैं, तो इसके कारण कान में बैक्टीरिया और गंदगी का संचरण होता है, जो बाद में गंभीर संक्रमण का कारण बन सकता है। इयरफोन से होने वाले इन संक्रमणों का असर मस्तिष्क तक भी जा सकता है, जिससे जीवन के लिए खतरा पैदा हो सकता है।

इयरड्रम रप्चर क्या है?

इयरड्रम रप्चर या कान का पर्दा फटना एक गंभीर स्थिति है, जिसमें कान की झिल्ली फट जाती है, और सुनने की क्षमता पर असर पड़ता है। यह स्थिति अक्सर कान में संक्रमण, प्रेशर और चोट के कारण होती है। इयरफोन शेयर करने से यह समस्या और बढ़ सकती है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: थायराइड की वजह से शरीर के इन हिस्सों में होता है दर्द, तुरंत करा लें ब्लड टेस्ट

क्या कहते हैं डॉक्टर?

इयरफोन सिर्फ संगीत सुनने का उपकरण नहीं है, बल्कि यह बैक्टीरिया को भी कान में फैलाने का काम करता है। समय रहते उपचार न मिलने पर यह बैक्टीरिया मस्तिष्क तक पहुंच सकता है, जो जीवन के लिए खतरनाक हो सकता है।

संक्रमण के लक्षण

यदि कोई व्यक्ति इयरफोन शेयर करता है और उसे कान में दर्द, सूजन, बदबू, या सुनने में परेशानी हो रही हो, तो उसे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इन लक्षणों को नजरअंदाज करना गंभीर समस्या पैदा कर सकता है।

डॉक्टर ने दिए सुरक्षा के उपाय

इयरफोन को किसी के साथ शेयर न करें, खासकर बिना सफाई किए।

इयरफोन को नियमित रूप से साफ करें।

अगर आपको कान में दर्द या तरल पदार्थ महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

अपने कानों की सफाई नियमित रूप से करें।

जिन लोगों को कान या स्किन इंफेक्शन की समस्या है, उन्हें इयरफोन ना दें।

PunjabKesari

इसलिए, अगले बार जब आप इयरफोन इस्तेमाल करें, तो यह सुनिश्चित करें कि आप इसे अकेले उपयोग कर रहे हैं और इसे शेयर करने से बचें।
 
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static