मुस्लिम एक्टर को डेट करने की वजह से मिली नफरत, तो भड़कीं Jasmin Bhasin, कहा- ‘मेरे पेरेंट्स अली को...’"

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 12:19 PM (IST)

नारी डेस्क: टीवी की सबसे प्यारी जोड़ियों में एक नाम जैस्मिन भसीन और अली गोनी का भी आता है। इन दोनों के रिश्ते में न तो कभी धर्म की दीवार आई और न ही ट्रोलिंग का असर पड़ा। वे सिर्फ एक-दूसरे से प्यार करते हैं और यही उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है। हाल ही में, जैस्मिन भसीन ने अली गोनी को डेट करने, धर्म और ट्रोलिंग के बारे में अपनी राय दी। इसके साथ ही, हिजाब पहनने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। आइए जानते हैं कि जैस्मिन भसीन ने इस बारे में क्या कुछ कहा।

कैसे हुई थी जैस्मिन और अली की मुलाकात?

जैस्मिन भसीन और अली गोनी की मुलाकात खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में हुई थी। इसके बाद, बिग बॉस 14 के दौरान दोनों के बीच प्यार बढ़ा और दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी। लेकिन इस रिश्ते में अक्सर धर्म और ट्रोलिंग को लाया जाता है और दोनों पर कई टिप्पणियां की जाती हैं। हाल ही में, जैस्मिन ने एक इंटरव्यू में इन मुद्दों पर खुलकर बात की।

धर्म, ट्रोलिंग और पेरेंट्स पर जैस्मिन की राय

जैस्मिन ने अपने रिश्ते पर लोगों की नेगेटिव बातो और ट्रोलिंग के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि कभी-कभी वह हंसती हैं यह सोचकर कि दुनिया का एक हिस्सा उनके और अली के रिश्ते को गलत मानता है। इस बारे में बुरा लिखता है। हालांकि, जैस्मिन ने यह भी कहा कि ऐसा नहीं है, क्योंकि बहुत से लोग उन्हें प्यार और सराहना भी देते हैं। जैस्मिन ने आगे कहा:

PunjabKesari

"मुझे लगता है कि हमें अपने पार्टनर को चुनने के लिए कुछ क्राइटेरिया होने चाहिए। हमें वह चीजें अपनी ज़िंदगी में चाहिए होती हैं, जिनसे हम खुश रह सकें। सबसे जरूरी है रिस्पेक्ट, प्यार और सपोर्ट सिस्टम।"

ये भी पढ़े: नए लुक में Mouni Roy, बदला हुलिया देख हैरान हुए लोग, बोले- 'सर्जरी का असर'..

क्या धर्म और समाज की शर्तें सही हैं?

जैस्मिन ने कहा कि उनके परिवार ने उन्हें बहुत अच्छे से पाला है और वह उन्हें कभी नहीं छोड़ना चाहेंगी। लेकिन अगर परिवार की कुछ शर्तों की वजह से वह अपने सपनों के पार्टनर को छोड़ देती हैं, तो क्या वह सही करेंगी? जैस्मिन ने यह सवाल खुद से पूछा:

PunjabKesari

"अगर मैं किसी ऐसे शख्स से मिलूं जो मुझे पूरी तरह से समझता हो, मुझे खुशी और संतुष्टि देता हो, तो क्या मुझे उसे छोड़ देना चाहिए सिर्फ इसलिए क्योंकि समाज क्या कहेगा? नहीं, बिल्कुल नहीं।" हर किसी की अपनी जर्नी होती है जैस्मिन ने यह भी कहा कि सभी लोगों की जर्नी अलग होती है। उन्होंने इस पर जोर देते हुए कहा, "आपकी ज़िंदगी का रास्ता वही होना चाहिए, जो आपके लिए सही हो। अगर मुझे किसी शख्स से प्यार है जो मेरे लिए सही है, तो मुझे किसी और की राय को नजरअंदाज करना चाहिए। मैं अपना फैसला अपने हिसाब से लूंगी, चाहे लोग कुछ भी कहें।"

जैस्मिन और अली में है एक बड़ा फर्क

जैस्मिन और अली के बीच एक बड़ा अंतर यह है कि जैस्मिन अपनी निजी जिंदगी और रिश्तों को छिपाकर रखना पसंद करती हैं, जबकि अली गोनी इसके बिल्कुल उलट हैं। अली अपनी निजी ज़िंदगी को खुले तौर पर साझा करने से नहीं कतराते, यहां तक कि वह अपने पिछले रिश्तों के बारे में भी सार्वजनिक रूप से बात करते हैं। जैस्मिन ने बताया कि वह अली को ऑनलाइन अपनी निजी बातें शेयर करने से मना करती हैं।

PunjabKesari

फैमिली का रिएक्शन

कई लोग यह सोचते हैं कि जैस्मिन और अली के परिवारों के बीच कोई मतभेद हो सकता है। लोग अनुमान लगाते हैं कि उनकी फैमिली को इस रिश्ते से कोई परेशानी हो सकती है। लेकिन जैस्मिन ने साफ किया कि उनके माता-पिता अली से बहुत प्यार करते हैं और अली के परिवार के लोग भी जैस्मिन से बेहद स्नेह करते हैं।



 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static