मेरठ मर्डर केस को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी बोले- शुक्र है मेरी शादी नहीं हुई, नीले ड्रम से डरे सभी पति
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 08:06 PM (IST)

नारी डेस्क: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को भला पहचान की क्या जररूत है, हमारे देश में बहुत कम लाेग ऐसे होंगे जो उनके बारे में नहीं जानते होंगे। धीरेंद्र शास्त्री की पहचान यह है कि वह कभी भी कुछ भी बोल देते हैं, वह कसी भी मुद्दे पर अपनी राय देने से पीछे नहीं हटते हैं। हाल ही में उन्होंने मेरठ के सौरभ हत्याकांड पर भी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने नीले ड्रम के बारे में जो कहा वह वायरल हो गया।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री हाल ही में मेरठ पहुंचे जहां उन्हें मुस्कान कांड का जिक्र किया। मुस्कान वही है जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और उसके शव के टुकड़ें कर ड्रम में भर दिए। ऐसे में धीरेंद्र शास्त्री से जब शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- भगवान की कृपा है कि हमारी अभी शादी नहीं हुई है। उन्होंने मजाक भरे लहजे में कहा- भारत में नीला ड्रम वायरल है, बहुत से पति सदमे में हैं।
धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि मेरठ का सौरभ हत्यकांड बहुत ही निंदनीय है, ये संस्कारों की कमी है, पालन-पोषण की कमी है। उन्होंने उन्होंने चिंता जताई कि भारत में लोग रामायण और सनातन संस्कृति को भूलकर टीवी सीरियलों को ज्यादा महत्व दे रहे हैं। उन्होंने माता-पिता से अपील की कि वे अपने बच्चों को रामचरितमानस पढ़ाएं ताकि समाज का नैतिक उत्थान हो सके और ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।
पंडित धीरेंद्र जी ने 'बच्चे दो, अच्छे' वाले नारे पर भी तंज कसते हुए कहा कि अगर बच्चे दो अच्छे, तो चच्ची के 30 बच्चे क्यों? उनका कहना है कि बच्चों की संख्या कम हो या ज्यादा, लेकिन वे कट्टर हिंदू होने चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर इंसानों में इंसानियत लानी है, तो क्रांति करनी होगी। उन्होंने कहा कि हर भारतीय के एक हाथ में गीता या कुरान और दूसरे हाथ में संविधान होना चाहिए।