सनस्क्रीन खरीदने से पहले ध्यान में रखें ये बातें, तभी मिलेगा पूरा फायदा
punjabkesari.in Monday, Jul 05, 2021 - 10:42 AM (IST)
गर्मियों में तेज धूप के संपर्क में आने से स्किन खराब होने लगती है। इसके कारण त्वचा अपनी नमी खोने लगती है। ऐसे में चेहरा डल, ड्राई व ड्रार्क लगने लगता है। साथ ही सनटैन व स्किन रेडनेस की समस्या भी होने लगती है। इसके अलावा घंटों सूरज की तेज रोशनी में रहने से स्किन कैंसर होने का भी खतरा रहता है। ऐसे में इन सबसे बचने के लिए सनस्क्रीन लोशन लगाना बेस्ट माना गया है। ये स्किन को सूरज की हानिकारण यूवी किरणों से बचाने व ग्लो बरकरार रखने में मदद करती है। मगर इसे खरीदने से पहले कुछ बातों का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। चलिए आज हम आपको सनस्क्रीन खरीदने से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं...
सनस्क्रीन खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी
किसी भी चीज को खरीदने से पहले उसमें मौजूद कैमिकल्स व चीजों के बारे में जानना बेहद जरूरी होता है। इसलिए सनस्क्रीन को खरीदने से पहले जरूर चैक करें कि वे किन सन फिल्टर्स से तैयार की गई है। स्किन के लिए फिजिकल या मिनरल फिल्टर्स जैसे कि जिंक ऑक्साइड या टाइटेनियम ऑक्साइड वाला सनस्क्रीन खरीदना फायदेमंद माना जाता है। असल में, ये फिल्टर्स 2 तरह के होते हैं।
केमिकल बेस्ड फिल्टर्स
इसमें ऑक्सीबेनजोन, होमोसैलेट, बेनजोनफिनोन जैसे केमिकल्स पाए जाते हैं। ये सूरज की हानिकारण किरणों को सोखने का काम करते हैं। ये त्वचा में जल्दी से समा जाते हैं। ऐसे में इसे लगाने से सेंसिटिव स्किन वाली महिलाओं को नुकसान झेलना पड़ सकता है।
मिनरल बेस्ड फिल्टर्स
इसमें मौजूद जिंक ऑक्साइड या टाइटेनियम ऑक्साइड सूरज की तेज किरणों को सोखने की बजाय रिफ्लेक्ट करते हैं। यह स्किन में समाते नहीं है। ये खासतौर पर सेंसिटिव स्किन के लिए फायदेमंद माने जाते हैं।
सनस्क्रीन लोशन खरीदते समय इन बातों का भी रखें ध्यान
. सनस्क्रीन लोशन में एसपीएफ, यूवीए और यूवीबी होना जरूरी है।
. इसे खरीदते समय नंबर भी पर ध्यान दें। एक्सपर्ट्स के अनुसार, एस पी एफ 30 बेस्ट मानी जाती है।
. जो लोग ज्यादा देर तक धूप में रहते हैं वे एसपीएफ 50 यूज कर सकते हैं।
सनस्क्रीन लोशन लगाने का तरीका
. सबसे पहले चेहरे को फेसवॉश से धोकर सुखा लें।
. अब चेहरे पर सीरम और मॉइश्चराइजर लगाएं।
. उसके बाद सनस्क्रीन लोशन चेहरे व गर्दन पर लगाएं।
. इसे लगाने के करीब 30 मिनट बाद ही घर से बाहर जाएं।
सनस्क्रीन लोशन लगाने के फायदे
. यह स्किन को गहराई से पोषित करता है।
. घंटों तक स्किन को हैल्दी रहती है।
. सूरज की हानिकारण यूवी किरणों से बचाव रहता है।
. चेहरे पर पड़े, दाग, धब्बे, झाइयां, झुर्रियां आदि दूर होने में मदद मिलती है।